टीम इंडिया के दिए इन 3 जख्मों को कभी नहीं भूलेगा पाकिस्तान

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को एक साथ 3 बड़े झटके दिए हैं. आइए आज आपको इसके बारे में बताते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | March 10, 2025 3:29 PM
an image

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने एक बार फिर से अपना दबदबा साबित किया और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, जिससे पाकिस्तान के लिए तीन बड़े झटके सामने आए हैं.

पाकिस्तान से छीना ताज़

पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन था, लेकिन अब यह खिताब उसके हाथ से निकल चुका है. पहले तो पाकिस्तान सेमीफाइनल तक भी पहुंचने में नाकाम रहा, और फिर भारत ने फाइनल जीतकर पाकिस्तान के जख्मों पर नमक छिड़का. 2017 में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, लेकिन अब भारत ने 2025 में पाकिस्तान से यह ताज छीन लिया है.

भारत ने पाकिस्तान को हराया

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हमेशा रोमांचक मुकाबले होते हैं, लेकिन इस बार भारत ने पाकिस्तान को शानदार तरीके से हराया. पाकिस्तान की टीम को दुबई में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत के कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया और टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान इस हार के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

पाकिस्तान नहीं कर पाया फुल मेज़बानी

इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई से एक और बड़ा झटका लगा. पाकिस्तान अपने ही घर पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी करने पर अड़ा हुआ था, लेकिन बीसीसीआई ने उसे झुकने पर मजबूर कर दिया. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ, जिसमें भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और अंत में चैंपियन भी बन गया.

पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने दो स्टेडियमों में करोड़ों रुपये खर्च किए थे, लेकिन प्रदर्शन के नाम पर उसे कुछ भी हासिल नहीं हुआ. इसके बाद पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड और वहां के कुछ पूर्व क्रिकेटरों के खिलाफ भारतीय टीम का यह जवाब और भी कड़ा हो गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version