‘विराट कोहली जीरो हैं, बाबर से उनकी कोई तुलना नहीं’, पूर्व पाक कोच का दिमाग हुआ खराब

Champions Trophy: मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान की टीम सभी ग्रुप मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. हार के बाद बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही है. लेकिन एक पूर्व पाकिस्तान कोच ने बाबर की तारीफ करते हुए विराट कोहली को उनके आगे जीरो बताया है.

By AmleshNandan Sinha | March 2, 2025 5:15 PM
an image

Champions Trophy: चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान के अपमानजनक बाहर होने के बाद बाबर आजम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मेजबान होने के बावजूद टीम को ग्रुप चरण के एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई. बांग्लादेश के खिलाफ उनको जीत की उम्मीद थी, लेकिन मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. हालांकि बाबर आजम को अपने कुछ पूर्व खिलाड़ियों और कोचों का समर्थन भी मिल रहा है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कोच मोहसिन खान ने बाबर की जमकर तारीफ की है और विराट कोहली को उनके आगे जीरो बताया है.

बाबर के सपोर्ट में उतरा पाकिस्तान का पूर्व कोच

न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर की धीमी अर्धशतकीय पारी के लिए बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर थे. वह भारत के खिलाफ भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने टूर्नामेंट के दो मैचों में 87 रन बनाए, जो दोनों मैच पाकिस्तान ने गंवा दिए. मोहसिन खान ने ऐसे समय में बाबर की तुलना कोहली से की है, जब कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चौका लगाकर अपना 51वां वनडे शतक पूरा किया और टीम को जीत दिलाई.

विराट कोहली जीरो हैं : मोहसिन खान

आर्य न्यूज से बात करते हुए मोहसिन ने कहा, ‘सबसे पहले मैं आपको एक बात बता दूं. बाबर आजम के सामने विराट कोहली कुछ भी नहीं हैं. कोहली जीरो हैं. हम यहां इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं कि कौन बेहतर खिलाड़ी है. हम पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं. जिसे बर्बाद कर दिया गया है. कोई योजना नहीं है, कोई रणनीति नहीं है, कोई योग्यता नहीं है और कोई जवाबदेही नहीं है.’ मोहसिन ने पूरा ठीकरा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर फोड़ा है.

बाबर ओपनर के लायक नहीं : इंतिखाब आलम

इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व कोच इंतिखाब आलम ने बाबर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजने के टीम के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह उनकी भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा, ‘आप उन्हें नंबर 1 पर क्यों भेजेंगे? वह सलामी बल्लेबाज नहीं हैं. नंबर 3 बल्लेबाजी लाइनअप की रीढ़ है और कोचों को उन्हें वहीं से शतक बनाने के लिए कहना चाहिए था. अगर वह आपको शतक दिलाते हैं और कोई और 50 या 60 रन बनाता है, तो आपके पास बोर्ड पर लगभग 300 रन होंगे और आपको इसी तरह खेलना चाहिए. यहां तक ​​कि बाबर को भी अपनी बल्लेबाजी की स्थिति बदलने से इनकार कर देना चाहिए था. मुझे नहीं पता कि उन्हें पारी की शुरुआत करने के लिए किसने मनाया. यह एक गलत फैसला था.’

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:

Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version