Watch Video: फोन, पासपोर्ट तो अलग बात है, रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी ही छोड़कर निकल लिए

Champions Trophy: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी भूलने की आदत के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर अपना फोन, पासपोर्ट और जरूरी चीजें बस या होटल में भूल जाते हैं. इस बार वह चैंपियंस ट्रॉफी ही उठाना भूल गए. इसका वीडियो वायरल है.

By AmleshNandan Sinha | March 11, 2025 5:38 PM
an image

Champions Trophy: रोहित शर्मा को एक भुलक्कड़ क्रिकेटर कहा जाता है. कई बार वह अपना पासपोर्ट, फोन और अन्य सामान भूल जाते हैं, लेकिन रविवार को भारतीय कप्तान मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के बाद मीडिया रूम में चैंपियंस ट्रॉफी ही भूल गए. रोहित ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद मीडिया को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने अपने रिटायरमेंट सहित कई दिलचस्प विषयों पर बात की. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद रोहित ट्रॉफी वापस अपने साथ ले जाना भूल गए. सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य को ट्रॉफी उठाकर रोहित को यह याद दिलाना पड़ा कि वह कितनी कीमती चीज छोड़कर जा रहे हैं.

कई बार रोहित भूल चुके हैं अपने सामान

रोहित शर्मा कई बार अपने सामान भूलने के लिए जाने जाते हैं. वह कई बार अपना पासपोर्ट और फोन टीम बस और होटल में भूल चुके हैं।.लेकिन, प्रशंसकों को उम्मीद नहीं थी कि वह हाल ही में जीती गई प्रतिष्ठित चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना भूल जाएंगे. यह हंसाने वाला क्षण तब आया जब रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने वनडे भविष्य को लेकर सभी अटकलों पर विराम लगा दी. कप्तान ने पुष्टि की कि उनका इस प्रारूप को छोड़ने का अभी कोई इरादा नहीं है.

संन्यास पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं इस (वनडे) प्रारूप से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. आगे बढ़ते हुए कृपया अफवाहें न फैलाएं.’ जब उनसे उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चीजें ऐसी ही रहेंगी. रोहित ने कहा, ‘भविष्य की कोई योजना नहीं है. जो हो रहा है, वो चलता रहेगा.’ रोहित ने कहा कि पावर प्ले में उनका आक्रामक रुख एक विशिष्ट उद्देश्य को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय था.

फाइनल मुकाबले में रोहित ने बल्ले से मचाया धमाल

मुंबई के इस खिलाड़ी ने पहले 10 ओवरों में 49 रन बनाए और अंततः 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने कहा, ‘मैंने आज कुछ अलग नहीं किया, जैसा कि मैं पिछले 3-4 मैचों में करता रहा हूं. मुझे पता है कि पावर प्ले में रन बनाना कितना महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमने देखा है कि 10 ओवर के बाद, जब मैदान फैल जाता है और स्पिनर आते हैं, तो यह बहुत मुश्किल हो जाता है. यह इसलिए भी कठिन हो जाता है क्योंकि पिच पहले से ही धीमी है. इसलिए आपके लिए शीर्ष स्तर से मौके लेना बहुत महत्वपूर्ण है.’

ये भी पढ़ें…

Watch Video: रोहित शर्मा को देखने मुंबई एयरपोर्ट पर उमड़े फैंस, भीड़ में फंसे तो पुलिस ने निकाला

न्यूजीलैंड की हार से क्यों दुखी हैं विराट कोहली, किस दोस्त को याद कर हुए उदास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version