कराची स्टेडियम में भारत का झंडा क्यों नहीं? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया जवाब

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इस बीच एक नये विवाद ने जन्म ले लिया है. पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में भारत का झंडा नहीं लगाया गया है. इसे लेकर विवाद हो गया है. सोशल मीडिया पर फैंस जमकर बवाल मचा रहे हैं. अब पीसीबी ने इसपर सफाई दी है.

By AmleshNandan Sinha | February 17, 2025 5:21 PM
an image

Champions Trophy: कराची के नेशनल स्टेडियम का एक वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया, जिसमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाले देशों के झंडे दिखाए गए, लेकिन वहां भारत का झंडा नहीं था. टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान में होना है. वीडियो में दिखाया गया है कि स्टेडियम में कथित तौर पर भारत का झंडा नहीं फहराया गया, जिसके बाद गरमागरम बहस छिड़ गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की जमकर आलोचना हो रही है. अब, पीसीबी ने विवाद को कमतर आंकते हुए कहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए केवल पाकिस्तान में खेलने वाले देशों के झंडे स्टेडियमों में फहराए गए हैं.

जो टीमें पाकिस्तान पहुंची, स्टेडियम में उन्हीं के झंडे

पीसीबी के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं, भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपने मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आ रहा है. कराची के नेशनल स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उन देशों के झंडे फहराए गए हैं जो उन स्थलों पर खेलने जा रहे हैं.’ भारत हाईब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा.

Video: कराची स्टेडियम में सभी टीमों का झंडा, बस भारत का नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की ये हरकत

रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद रिजवान, पिछले पांच सालों में किसकी बल्लेबाजी रही धाकड़, हेड टू हेड रिकॉर्ड

बांग्लादेश का झंडा भी नहीं लगा स्टेडियम में

जब पूछा गया कि कराची और लाहौर स्टेडियम में भारत, बांग्लादेश और अन्य भाग लेने वाले देशों के झंडे क्यों नहीं थे, तो सूत्र ने कहा, ‘भारतीय टीम दुबई में अपने मैच खेलने जा रही है. दूसरी बात, बांग्लादेश की टीम अभी तक पाकिस्तान नहीं पहुंची है और वह दुबई में भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. इसलिए, उनके झंडे नहीं फहराए गए हैं और अन्य देश, जो यहां आ चुके हैं और पाकिस्तान में खेलेंगे, उनके झंडे स्टेडियम में हैं.’

पीसीबी को आधिकारिक बयान देने की जरूरत नहीं

सूत्र ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पीसीबी को इस पर आधिकारिक बयान देने की जरूरत है. यह स्पष्ट है कि यह विवाद बिना तथ्यों के बनाया गया है और इसका उद्देश्य फर्जी खबरों के जरिए मेजबान पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाना है. चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के दौरान पाकिस्तान के अलग-अलग स्टेडियम अलग-अलग टीमों की मेजबानी करेंगे और वे उनका स्वागत करने के लिए उनके झंडे फहराएंगे.’

रोहित शर्मा की तस्वीर वाले बैनर लगाए गए

सूत्र ने यह भी कहा कि कराची, लाहौर और रावलपिंडी सहित पाकिस्तान के शहरों में, जहां चैंपियंस ट्रॉफी के मैच होने हैं, मुख्य सड़कों और राजमार्गों पर बैनर लगाए गए हैं. इनमें भारत सहित सभी भाग लेने वाले देशों के कप्तानों को दिखाया गया है, जिससे इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि पीसीबी का देश में होने वाले किसी प्रमुख आईसीसी आयोजन पर अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का प्रभाव पड़ने देने का कोई इरादा नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version