ईसीबी ने क्रिस के मैच से बाहर होने के बयान में कहा, “तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को भारत के खिलाफ मैच के पहले दिन बाएं कंधे में चोट लगी है. पांचवें टेस्ट के बाकी मैच के दौरान उन पर निगरानी रखी जाएगी. इस चोट के कारण वे अब इस टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे. सीरीज के अंत में उनका आगे का आकलन किया जाएगा.” वोक्स ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत को यॉर्कर मारी, जिसकी वजह से पंत के पैर में गेंद सीधी जाकर लगी. 68वें ओवर में रॉकेट की तरह लगी गेंद की वजह से पंत को मैदान से बाहर जाना पड़ा था, बाद में मेडिकल स्कैन में उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई और उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा. अब वोक्स भी कंधे में चोट के कारण उसी तरह मैच से बाहर हो गए हैं.
IND vs ENG 5th Test Live स्कोर जानने के लिए क्लिक करें.
भारत की पारी के 57वें ओवर में करुण नायर ने जेमी ओवरटन की गेंद पर सीधा शॉट जड़ा. गेंद तेजी से बाउंड्री की ओर बढ़ी तो उसे रोकने के लिए क्रिस वोक्स दौड़े, लेकिन इसी दौरान वह गिर पड़े और उनके कंधे में चोट लग गई. गौरतलब है कि वोक्स चोट के कारण टीम से बाहर थे और इस टेस्ट से पहले वापसी करते हुए लगातार चार मैच खेले, जिसमें वे एक सीरीज में 1000 गेंदें फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने. उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 181 ओवर गेंदबाजी की है. मौजूदा पांचवें टेस्ट में उन्होंने 14 ओवर में 46 रन देकर केएल राहुल का विकेट लिया.
इस मैच में इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह बदला हुआ है. ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं. इंग्लैंड के पास फिलहाल गस एटकिंसन और जोश टंग तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं, जबकि जैकब बेथेल स्पिन गेंदबाजी विकल्प के तौर पर मौजूद हैं. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए चार बदलाव किए थे.
ये भी पढ़ें:-
कौन हैं ग्लैमरस इंफ्लुएंसर लैला फैसल? इस इंडियन क्रिकेटर के साथ डेटिंग का मचा है शोर
जसप्रीत बुमराह पर शिकंजा कसेगा BCCI! इस वजह से बार-बार हो रही परेशानी
पाकिस्तानी गेंदबाज ने मचाया तहलका, 6 गेंद में झटके 3 विकेट, लगातार छठवां मैच हारा वेस्टइंडीज