टीम की इस विशाल पारी के सूत्रधार ओपनर डॉम सिबली रहे, जिन्होंने धैर्य और बेहतरीन टाइमिंग का प्रदर्शन करते हुए 475 गेंदों में 305 रन बनाए. यह सिबली के फर्स्ट-क्लास करियर का पहला तिहरा शतक रहा, जिसमें उन्होंने 29 चौके और दो छक्के जड़े. सिबली को इस पारी में बेहतरीन साथ मिला डेन लॉरेंस से, जिन्होंने मात्र 149 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 178 रन ठोक दिए. वहीं सैम करन ने भी आक्रामक शैली में 124 गेंदों पर 108 रन बनाकर मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी.
गेंदबाजों की हुई भरपूर धुनाई
इसके बाद विल जैक्स ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 94 गेंदों पर 119 रन बना डाले. उनकी पारी में 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. सरे के बल्लेबाजों की इस आंधी में डरहम के गेंदबाज पूरी तरह थके नजर आए. सबसे ज्यादा मार झेली जॉर्ज ड्रिसेल ने, जिन्होंने 45 ओवर में 247 रन लुटाए और केवल एक विकेट हासिल कर सके. डरहम के लिए सबसे सफल गेंदबाज विल रोड्स रहे, जिन्होंने 131 रन देकर 3 विकेट लिए.
761 रन पीछे डरहम
जवाब में डरहम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट पर 59 रन बनाए हैं और अब भी 761 रन पीछे चल रही है. उनके लिए ओपनर एलेक्स लीस ने 33 रन बनाकर कुछ हिम्मत दिखाई, जबकि एमिलियो गे का विकेट मैथ्यू फिशर ने चटकाया. अभी भी डरहम की टीम 761 रनों से पीछे है, और उनके सामने एक बेहद कठिन चुनौती है.
सरे ने इस मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली है और इंग्लिश घरेलू क्रिकेट के इतिहास की सबसे शानदार बल्लेबाजी में से एक प्रदर्शन कर दिखाया है. यह दिन पूरी तरह से सरे के नाम रहा और सबसे अधिक डॉम सिबली के बल्ले के नाम. अब मैच में तीन दिन बाकी हैं, डरहम की स्थिति बेहद नाजुक हो गई है.
आधा सफेद और आधा लाल, ये कैसी गेंद से अभ्यास कर रहे हैं इंडियन प्लेयर्स
यशस्वी जायसवाल को मिलेगी अनोखी सजा! दूसरे टेस्ट से पहले BCCI करेगा फैसला
‘चलो भागकर शादी करते हैं…’ बुमराह ने जब संजना से ऐसा कहा तो पत्नी ने दिया मजेदार जवाब