विराट कोहली नहीं भारत से इनका नाम, WTC 2025 फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चुनी ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’  

WTC 2025 Final: आईपीएल 2025 का समापन आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के साथ हुआ, विराट कोहली ने पहली बार ट्रॉफी उठाई. अब निगाहें 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल पर हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका टकराएंगे. फाइनल से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट की बेस्ट XI घोषित की है. (Cricket Australia Picks WTC 2023-25 Team of Tournament)

By Anant Narayan Shukla | June 5, 2025 11:41 AM
an image

WTC 2025 Final: आईपीएल 2025 का समापन 3 जून को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हुए फाइनल के साथ हो गया. 18 साल का इंतजार खत्म करते हुए विराट कोहली और आरसीबी ने चमचमाती ट्रॉफी चूमी. अब क्रिकेट प्रेमियों के बड़े मुकाबले का इंतजार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल से ही पूरा होगा. 11 जून से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट फॉर्मेट के इस महामुकाबले के लिए आमने सामने होंगे. क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में आईसीसी का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अपने तीसरे संस्करण का फाइनल पेश करेगा. दो साल तक चली जद्दोजहद के बाद एक टीम विजेता बनेगी. फाइनल शुरू होने में अभी कुछ दिन शेष हैं, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने टीम ऑफ टूर्नामेंट की घोषणा की है. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के आखिरी समय में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में कुल 7 देशों के खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के सितारे मौजूद हैं. इस स्टार-स्टडेड टीम में भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को टीम का कप्तान बनाया गया है. (Cricket Australia Picks WTC 2023-25 Team of Tournament)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की टीम ऑफ द टूर्नामेंट (WTC 2023-25):

ओपनर- यशस्वी जायसवाल (भारत), उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया) 

नंबर 3 और 4- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड)

नंबर 5 और 6- हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कमिंदु मेंडिस (श्रीलंका) 

विकेट कीपर- एलेक्स केरी (ऑस्ट्रेलिया)- विकेटकीपर 

कप्तान- पैट कमिंस (कप्तान, ऑस्ट्रेलिया)

पेसर गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)

स्पिनर गेंदबाज- नोमान अली (पाकिस्तान) 

12वां खिलाड़ी- कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) 

जायसवाल और बुमराह का प्रदर्शन ऐसा रहा

यशस्वी जायसवाल ने तीसरे WTC चक्र में 19 टेस्ट में 1798 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो दोहरे शतक जड़े और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 161 रन की शानदार पारी खेली. दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह ने 15 टेस्ट में 77 विकेट लिए, जिसमें पांच बार पांच विकेट हॉल शामिल हैं. उन्होंने 2024 में 71 विकेट लेकर डेल स्टेन के बाद किसी तेज गेंदबाज द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट झटके.

दक्षिण अफ्रीका का WTC Final तक का सफर 

टेंबा बावुमा के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में कुल 12 मुकाबले खेले, जिनमें से उन्होंने 8 में जीत दर्ज की, 3 में हार झेली और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा. 100 अंकों और 69.44 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ उन्होंने तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज 1-1 से ड्रॉ करके हुई. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-2 की हार का सामना करना पड़ा. मगर उन्होंने जोरदार वापसी की और वेस्टइंडीज को 1-0, फिर बांग्लादेश और श्रीलंका को 2-0 से हराया. पाकिस्तान पर सेंचुरियन में दो विकेट से मिली रोमांचक जीत उनकी लगातार सातवीं जीत थी, जिससे उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया.

ऑस्ट्रेलिया का WTC Final तक का सफर 

पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने इस चक्र में सबसे ज्यादा 19 मैच खेले, जिसमें उन्हें 13 में जीत, 4 में हार और 2 मुकाबलों में ड्रॉ मिला. 154 अंक और 67.54 PCT के साथ वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत एशेज सीरीज में दो जीत से की, हालांकि इंग्लैंड ने वापसी करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान को 3-0 से हराया. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-1 की बराबरी रही, लेकिन न्यूजीलैंड को उन्होंने 2-0 से हराया. भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला टेस्ट हारने के बाद तीन मैच जीतकर वह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए. अंत में श्रीलंका को भी 2-0 से हराकर उन्होंने अपने अभियान का शानदार समापन किया.

AUS vs SA: WTC फाइनल 2025 शेड्यूल

तारीख: सोमवार, 11-15 जून 2025 (रिजर्व डे: 16 जून)
स्थान: लॉर्ड्स, लंदन
समय: स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे, भारतीय समयानुसार- 6 बजे सुबह

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमें

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्कराम, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी.

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कॉनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुह्नमैन. यात्रा रिजर्व : ब्रेंडन डॉगेट.

गरजा सूर्यकुमार का बल्ला, IPL के बाद फिर जड़ी धुआंधार फिफ्टी, पृथ्वी शॉ ने किया निराश, लेकिन दोनों की टीम हारी

कमिंस-हेड-मार्श-हे’वुड-स्टार्क समेत 16 कंगारू खिलाड़ी IPL 2025 में हुए शामिल, जानें कैसा रहा सबका प्रदर्शन?

‘मेरे पास चार हैं’, RCB जीती IPL 2025 तो एंकर का निशाना बनी CSK, सुरेश रैना ने दिया करारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version