बदला चुकता करने का टीम इंडिया के पास मौका
फाइनल मुकाबले के अलावा भारतीय टीम के लिए यह बदला चुकता करने वाला भी मैच होगा. क्योंकि 2003 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया था. ऐसे में भारतीय टीम उस हार का बदला लेने के इरादे से भी मैदान में उतरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का खिताबी मुकाबला आज (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. जबकि भारतीय टीम का यह विश्व कप में चौथा खिताबी मुकाबला होगा.
इस वर्ल्ड पर क्रिकेट में रोहित की सेना पूरे फॉर्म में है. सेमीफाइनल में भारत ने 397 का विशाल स्कोर खड़ा कर न्यूजीलैंड को धोया था. अब फाइनल मुकाबले में देखना यह होगा कि कौन सी टीम बाजी मारेगी है. किस टीम का बल्ला बोलता है और किसकी फिरकी रंग लाती है. मैच से पहले ये बात बताना तो काफी मुश्किल होगा कि कौन सी टीम जीतेगी क्योंकि क्रिकेट एक खेल है और इसमें हर प्रीडिक्शन फेल है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकती है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपिंग), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा.
Also Read: World Cup 2023: IAF के एयर शो के साथ होगा फाइनल का आगाज, एविएटरिक टीम सूर्यकिरण आकाश में बिखेरेंगी जलवा