साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, CSK-RR के दो स्टार्स शामिल, जिम्बाब्वे के खिलाफ इस दिन से खेली जाएगी सीरीज

South Africa Team for Zimbabwe Tour: WTC फाइनल के बाद दक्षिण अफ्रीका जिम्बाब्वे दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगा. इस सीरीज के लिए टीम में पांच नए चेहरों को शामिल किया गया है. इसमें लुआन-द्रे प्रीटोरियस और डेवाल्ड ब्रेविस टीम के प्रमुख आकर्षण हैं.

By Anant Narayan Shukla | June 7, 2025 8:48 AM
an image

South Africa Team for Zimbabwe Tour: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) का फाइनल खेला जाएगा. डब्लूटीसी के 2023-25 के सीजन में प्रोटियाज टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया. उन्होंने बड़ी टीमों-टीमों को शिकस्त देते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. इस प्रतिष्ठित फाइनल के बाद दक्षिण अफ्रीका जिम्बाब्वे का दौरा करेगा. इस दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए प्रोटियाज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस दौरे पर दो युवा बल्लेबाजी सनसनी लुआन-द्रे प्रीटोरियस (Luan Dre Pretorius) और विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) इस टीम की सबसे बड़ी आकर्षण हैं. इनके अलावा लेसेगो सेनोकवाने, कोडी युसूफ और प्रेनेलन सुब्रायन भी टेस्ट डेब्यू के दावेदार हैं.

दोनों टेस्ट मुकाबले बुलावायो में 28 जून से 10 जुलाई के बीच खेले जाएंगे, लेकिन ये मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि जिम्बाब्वे इस साइकिल का हिस्सा नहीं है. इस सीरीज के जरिए कोच शुकरी कॉनराड को 2025-2027 डब्ल्यूटीसी चक्र के लिए टीम की बेंच स्ट्रेंथ परखने का मौका मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका टीम में कुल 16 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिनमें से 8 खिलाड़ी WTC टीम का भी हिस्सा हैं. वहीं नए खिलाड़ियों के आने के बाद इस सीरीज के लिए कई प्रमुख खिलाड़ी जैसे ऐडन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यान्सन और कगिसो रबाडा को आराम दिया गया है.

नए शामिल खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक कैसा रहा है?

युवा खिलाड़ियों की बात करें, तो प्रीटोरियस ने अब तक सिर्फ 6 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, लेकिन इनमें उन्होंने 5 मैचों में 3 शतक जमाए और 65.57 की औसत से रन बनाए. प्रीटोरियस को आईपीएल 2025 में अंत समय में राजस्थान रॉयल्स में शामिल किया गया था. वहीं ब्रेविस को पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने इस साल CSA 4-डे सीरीज डिवीजन 1 में 12 पारियों में 573 रन बनाकर दूसरा सबसे बड़ा स्कोरर बनकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी कुछ मैचों में ही अपनी झलक दिखा दी थी. 

कई तेज गेंदबाज रहेंगे अनुपस्थित

लेसेगो सेनोकवाने ने इसी टूर्नामेंट में 6 पारियों में 559 रन बनाए और चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. स्पिन ऑलराउंडर प्रेनेलन सुब्रायन ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि तेज गेंदबाज कोडी युसूफ पांचवें स्थान पर रहे. यह दक्षिण अफ्रीका का 2014 के बाद यह हमारा पहला जिम्बाब्वे दौरा है.  इस सीरीज के लिए कई सीनियर तेज गेंदबाज अनुपलब्ध रहेंगे. गेराल्ड कोएत्ज़ी (ग्रोइन इंजरी), नांड्रे बर्गर (पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर) और लिजाद विलियम्स (घुटने की सर्जरी) इस दौरे में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह युवा गेंदबाज क्वेना माफाका को टीम में शामिल किया गया है, जो पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ 

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम (जिम्बाब्वे दौरा): टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरज़ी, जुबैर हमजा, केशव महाराज, क्वेना माफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-द्रे प्रीटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वेरेयने, कोडी युसूफ.

विराट कोहली अपने टेस्ट संन्यास का फैसला बदल लेंगे, अगर ये हुआ तो; माइकल क्लार्क ने बताई वजह

ICC ने की घोषणा, WTC फाइनल से पहले 7 खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा

कौन जीतेगा WTC 2025 फाइनल? डिविलियर्स ने इस टीम को बताया फेवरेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version