CT 2025 IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. पिछले 14 सालों में नॉकआउट मुकाबलों में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इस बार रोहित शर्मा की टीम में कई ऐसे स्पिनर हैं जो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करने का दम रखते हैं. टूर्नामेंट में अब तक स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया है. वरुण चक्रवर्ती के रूप में टीम को एक नया हथियार मिला है.
वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार का बदला लेगी टीम इंडिया
भारत के पास वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी धरती पर मिली हार का बदला चुकता करने का भी मौका है. ऑस्ट्रेलिया के हाथों की फाइनल मुकाबले में अजेय टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार खिलाड़ी चोट या फिर निजी कारणों से टीम से बाहर हैं, फिर भी टीम काफी मजबूत है. इसी टीम ने ग्रुप चरण में 350 से अधिका का रन चेज कर आईसीसी टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.
Who's making the final of #ChampionsTrophy 2025? 🤔 pic.twitter.com/0Zh787YjhF
— ICC (@ICC) March 3, 2025
ऑस्ट्रेलिया के बड़े सितारे टीम से बाहर
पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे स्टार्स के बगैर आस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत है. भारत ने आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. उसके बाद हर बार भारत को नॉकआउट में हार का ही सामना करना पड़ा है. भारत को आस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हराया. इसके अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 में भी भारत को हराकर खिताब जीता.
भारत को अपने स्पिनरों पर पूरा भरोसा
इस बार हालात काफी भारत के पक्ष में हैं. भारत के आत्मविश्वास का बड़ा कारण शानदार स्पिनरों की मौजूदगी है. टूर्नामेंट की शुरुआत में प्लेइंग इलेवन में 5 स्पिनरों को शामिल करने के फैसले के कारण रोहित को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन, स्पिनरों ने खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अब तक भारत अपराजित है. जबकि, ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप चरण में दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय टीम के प्रदर्शन में लगातार हो रहा सुधार
ऐसा नहीं है कि भारत को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा हो रहा है. बल्कि, भारतीय टीम ने मैच दर मैच अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मुकाबले में 30 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बावजूद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को 249 के स्कोर तक पहुंचाया और फिर वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट के दम पर टीम ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को 205 के स्कोर पर ढेर कर दिया.
Revisiting India's path to the final four of the #ChampionsTrophy as they prepare for a blockbuster clash against Australia in Dubai 👊
— ICC (@ICC) March 3, 2025
Read more 👇https://t.co/M0gO8xFgCS
भारत का मजबूत पक्ष
5 विकेट चटकाने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा, ‘यहां पिच रैंक टर्नर नहीं है जैसा कि लोग बोल रहे हैं. इससे थोड़ी मदद जरूर मिली है लेकिन आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तो करना ही है.’ भारत की स्पिन चौकड़ी चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ विकेट चटकाए. उन्होंने 39 ओवरों में 128 डॉट गेंद डाली. केन विलियमसन जैसा धैर्यवान बल्लेबाज भी अक्षर पटेल के सामने संयम खो बैठा और केएल राहुल की स्टम्पिंग का शिकार हो गया.
ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी
आस्ट्रेलिया का सबसे कमजोर पक्ष यह है कि उसके पास एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर एडम जम्पा हैं. दुबई के स्लो पिचों में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ खास मिलने की उम्मीद नहीं है. कंगारुओं को पार्ट टाइम स्पिनरों ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड पर निर्भर रहना होगा. पिंडली की चोट के कारण मैथ्यू शॉर्ट बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 352 और 273 रन दिए. ऐसे में विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की चुनौती उनके लिए काफी कठिन होगी.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो