शापित है केएल राहुल का विकेट! जिसने भी किया आउट, चोटिल होकर अगले मैच से हुआ बाहर

Curse of KL Rahul Wicket! भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान सोशल मीडिया पर ‘केएल राहुल विकेट का श्राप’ चर्चा में है. कहा जा रहा है कि जो भी गेंदबाज राहुल का विकेट लेता है, वह अगले मैच से बाहर हो जाता है. ओवल टेस्ट के बीच यह मजेदार संयोग फैन्स के बीच वायरल हो गया है.

By Anant Narayan Shukla | August 2, 2025 12:40 PM
an image

Curse of KL Rahul Wicket! भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब आखिरी टेस्ट के साथ अंतिम पड़ाव पर है. चार मैचों में इंग्लैंड 2 जीत के साथ भारत से आगे है. टीम इंडिया भी ओवल में चल रहे टेस्ट मैच में जीत की पूरी कोशिश कर रहा है. विवाद और याद के साथ शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने ढेरों रिकॉर्ड बनाए हैं. उनकी चर्चा परस्पर चली है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नयी शिगूफा सामने आया जिसने केएल राहुल के विकेट को शापित साबित कर दिया. यानी जो भी उनका विकेट ले रहा है, वह अगले मैच से बाहर हो जा रहा है. 

भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट में एक दिलचस्प पैटर्न ने फिर चर्चा बटोरी है इस सीरीज में जब भी केएल राहुल का विकेट किसी इंग्लिश गेंदबाज ने लिया, वह चोटिल हो गया. तीसरे टेस्ट में शोएब बशीर ने राहुल का विकेट लिया और उसी मैच में वे चोटिल हो गए. उन्हें लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान रविंद्र जडेजा के एक शॉट पर गेंद को पकड़ने की कोशिश में चोट लगी थी, जिससे उनकी बाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. इस चोट के कारण उनकी सर्जरी होगी. चौथे टेस्ट से बशीर बाहर हो गए, उनकी जगह लियाम डॉसन को आठ साल बाद इंग्लिश टीम में खेलने का मौका मिला. 

चौथे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने केएल राहुल का विकेट लिया और वो पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए. दरअसल स्टोक्स ने इतनी ज्यादा गेंदबाजी की, जिसकी वजह से उन्हें कंधे की मांसपेशी में खिंचाव की समस्या से जूझना पड़ा. उन्हें एक 9 और एक 10 ओवर का स्पेल फेंका, जिसने दिक्कत को बढ़ा दिया.  

पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में क्रिस वोक्स ने केएल राहुल का विकेट लिया. उन्होंने 14 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. लेकिन पहले ही दिन करुण नायर का एक शॉट रोकने के चक्कर में वोक्स ने डाइव लगाई और अपने कंधे को चोटिल कर बैठे. उन्हें इतनी समस्या हुई कि स्वेटर को ही स्लिंग बनाकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. बाद में वे मैच के बचे हुए हिस्से से बाहर हो गए. 

यानी तीनों गेंदबाज, जिन्होंने राहुल का विकेट लिया, वे चोट से जूझे. हालांकि यह कोई श्राप या जिंक्स नहीं है. राहुल इस सीरीज के हर मैच में आउट हुए हैं. उनका विकेट ब्रायडन कार्से और जोश टंग ने भी लिया है, लेकिन वे मैच से बाहर नहीं हुए हैं. हालांकि टंग और कार्से ने पहले दो मैचों में उनका विकेट लिया था. और यहां यह इत्तेफाक तीसरे मैच के बाद घटित हो रहा है. ोकुछ इत्तेफाक होते हैं, जो घट जाते हैं और फिर उनके साथ घटनाओं का संबंध बैठाया जाने लगता है. 

ओवल में जारी आखिरी टेस्ट की पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी केएल राहुल (7) लूज शॉट खेलकर जोश टंग का शिकार बने. इसके बावजूद भारत ने शानदार वापसी की. मोहम्मद सिराज (86/4) और प्रसिद्ध कृष्णा (62/4) की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी, जबकि भारत ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 2 विकेट पर 75 रन बनाकर 52 रन की बढ़त हासिल की. यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर नाबाद हैं और उन्होंने 44 गेंदों में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. भारत को 52 रन की लीड मिली है. अब टीम इंडिया अपनी लीड को अधिक से अधिक बड़ा करना चाहेगी, ताकि इंग्लैंड के सामने जीत का एक बड़ा लक्ष्य रख सके. 

ये भी पढ़ें:-

हैरी ब्रुक बने ऋषभ पंत तो खिलखिला पड़ीं लड़कियां, क्रीज पर मचाई ऐसी कूद-फांद, देखें वीडियो

क्या एशिया कप में खेलेंगे बुमराह? जस्सी को लेकर गंभीर-अगरकर की बढ़ी परेशानी

‘ऐसे बात नहीं कर सकते’, केएल राहुल को अंपायर धर्मसेना ने दी चेतावनी, इस बात पर बढ़ा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version