पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बुधवार को भारतीय टीम मैनेजमेंट पर जोरदार तंज कसता. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ एजबैस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज को न खिलाना पागलपन है. स्टेन ने यह भी संकेत दिया कि बुमराह को बाहर रखना टीम की बड़ी गलती हो सकती है, क्योंकि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. डेल स्टेन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “तो पुर्तगाल के पास दुनिया का सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर (रोनाल्डो) है और वे उसे नहीं खिलाते. यह पागलपन है. यह कुछ वैसा ही है जैसे भारत के पास बुमराह है और वो उसे… उम्म… नहीं खिलाते, अरे नहीं, क्या! मैं कन्फ्यूज़ हो गया हूं.”
भारत की टेस्ट में हालत अक्टूबर 2024 से बेहद खराब रही है. टीम ने पिछले नौ टेस्ट मैचों में केवल एक जीत दर्ज की है, जो पिछले एक दशक का सबसे खराब प्रदर्शन है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पहले और दूसरे टेस्ट के बीच आठ दिन का गैप था, जिससे माना जा रहा था कि बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे और शायद तीसरे टेस्ट से आराम लेंगे. हालांकि टॉस के बाद कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन से बातचीत में बताया कि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है. गिल ने कहा कि अगला मैच लॉर्ड्स में है, इसलिए उन्हें वहां मौका दिया जाएगा.
रवि शास्त्री ने जताई निराशा
पहले टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 14वां टेस्ट में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था और उम्मीद की जा रही थी कि वे एजबैस्टन में खेलेंगे और भारत को गेंदबाजी में मजबूती देंगे. जब टीम की घोषणा की गई तो रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “मुझे थोड़ी हैरानी हुई है. यह मैच बेहद अहम है. बुमराह को एक हफ्ते का आराम मिला था. मैं हैरान हूं कि वह यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं.” रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि किसी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना या आराम देना उसका व्यक्तिगत फैसला नहीं होना चाहिए, बल्कि यह कप्तान और कोचिंग स्टाफ का निर्णय होना चाहिए.
पहले टेस्ट मैच का पहले दिन का हाल
वहीं पहले टेस्ट मैच की बात करें, तो भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों का योगदान दिया. जबकि कप्तान गिल ने शतक लगाया वे 114 रन बनाकर नाबाद लौटे और उनका साथ दे रहे रवींद्र जडेजा 41 रन पर अविजित हैं. अब दूसरे दिन दोनों भारतीय बल्लेबाज अपनी पारी को और बड़ी करते हुए टीम का स्कोर जरूर 500 तक ले जाने की कोशिश करेंगे.
पहले गेंद फिर बल्ले से बरपाया कहर, चौकों छक्कों की बरसात कर अश्विन ने निकाली IPL की सारी कसर
विराट से उल्टे रास्ते चले नितीश रेड्डी, लेकिन नतीजा वही मिला, उड़ गईं गिल्लियां और ताकते रह गए
मैदान पर असली नागिन डांस! श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में फिर आया सांप, खिलाड़ियों में मची सनसनी, Video