यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी खा गया कई क्रिकेटरों का करियर, स्टीव स्मिथ के बाद बांग्लादेश के इस स्टार ने भी लिया संन्यास
यह भी पढ़ें- कभी चीते की तरह दहाड़े, कभी रोते रहे पर टीम से हुए बाहर; भारत से हार नहीं पची और स्मिथ ने ODI को कहा- अलविदा
डेविड मिलर ने रचा इतिहास
डेविड मिलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी खेली. मैच के आखिरी गेंद पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया, लेकिन यह शतकीय पारी जीत नहीं दिला सकी. मिलर ने यह शतक महज 67 गेंदों में पूरा किया. उन्होंने 149.25 के स्ट्राइक रेट से 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. शतक लगाकर उन्होंने एक कारनामा कर दिखाया है. डेविड ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने भारत के स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है.
वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा
डेविड मिलर ने 67 गेंदों में शतकीय पारी खेलकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस को पीछे छोड़ दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने 2002 चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक जड़ा था. वहीं इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ जोश इंग्लिस ने 77 गेंदों में शतक लगाया था.
Champions Trophy में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- डेविड मिलर vs न्यूजीलैंड- 67 गेंद- 2025
- जोश इंग्लिस vs इंग्लैंड- 77 गेंद- 2025
- वीरेंद्र सहवाग vs इंग्लैंड- 77 गेंद- 2002
- शिखर धवन vs साउथ अफ्रीका- 80 गेंद- 2013
दुबई में होगा Champions Trophy 2025 का फाइनल
पाकिस्तानी की मेजबानी में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला लाहौर की बजाय अब दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, क्योंकि सुरक्षा कारणों से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित की अगुवाई वाली इंडियन टीम को पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- Video: ड्रेसिंग रूम में जहां बैठे थे गंभीर, हार्दिक ने वहीं जड़ दिया छक्का; कुर्सी छोड़…