ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner ) पर साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) का नशा चढ़ गया है. डेविड वॉर्नर अबतक पुष्पा फिल्म पर 4 वीडियो बनाकर शेयर कर चुके हैं. डेविड वॉर्नर का ताजा वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बेटी संग डेविड वॉर्नर का पुष्पा अवतार
ताजा वीडियो में डेविड वॉर्नर अल्लू अर्जुन का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. पापा वॉर्नर के साथ बेटी भी अल्लू अर्जुन की एक्टिंग करती नजर आ रही है. वीडियो में वॉर्नर डायलॉग पुष्पा नाम सुनकर प्लॉवर समझे क्या…फायर है मैं…बोलते नजर आ रहे हैं. डेविड वॉर्नर के नये वीडियो को 4 घंटे में ही 6 लाख लोगों ने देख लिया और लाइक भी किया.
डेविड वॉर्नर ने वीडियो के बाद मांगी माफी
डेविड वॉर्नर ने वीडियो शेयर करने के साथ-साथ कैप्शन भी लिखा. उन्होंने पुष्पा नाम सुनकर प्लॉवर समझे क्या. इसके बाद उन्हें अपने फैन्स से आग्रह किया और लिखा, मेरे लिए इस डायलॉग को पूरा करें. उसके बाद डेविड वॉर्नर ने माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा, खराब लिपसिंग के लिए सॉरी.
डेविड वॉर्नर के श्रीवल्ली डांस पर प्रभावित हुए अल्लू अर्जुन
डेविड वॉर्नर ने सबसे पहले पुष्पा फिल्म के फेमस गाने श्रीवल्ली पर डांस किया था, जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया था. जिसमें एक नाम पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन भी शामिल हैं. अल्लू अर्जुन ने डेविड वॉर्नर के डांस मूव्स को देखकर कमेंट किया था और फायर का इमोजी भी शेयर किया था.
आईपीएल मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर पर लग सकती है जमकर बोली
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ नाता टूटने के बाद ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि डेविड वॉर्नर पर मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है. डेविड वॉर्नर को हैदराबाद ने पिछले आईपीएल में पहले कप्तानी से हटाया था, बाद में खराब फॉर्म के चलते पलेइंग इलेवन से बाहर किया. फिर डगआउट से भी डेविड वॉर्नर को बाहर देखा गया था.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो