DC vs LSG Pitch Report: दिल्ली-लखनऊ के बीच मुकाबला आज, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति
DC vs LSG Pitch Report: विशाखापत्तनम में सोमवार को होने वाले शुरुआती गेम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पूर्व कप्तान केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स (DC) के रंग में नज़र आएंगे, जबकि ऋषभ पंत, जो कभी DC का चेहरा थे, हालांकि, अब LSG खेमे का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.
By Shashank Baranwal | March 24, 2025 12:33 PM
DC vs LSG Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हमेशा से ही रोमांचक मुकाबलों का मंच रहा है, लेकिन आईपीएल 2025 में ड्रामे की एक अतिरिक्त परत देखने को मिलेगी. इस सीजन में, पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी खुद को अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ़ खड़ा पाते दिखेंगे, जिससे उनके संबंधित टूर्नामेंट अभियानों की रोमांचक शुरुआत होती है. विशाखापत्तनम में सोमवार को होने वाले शुरुआती गेम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पूर्व कप्तान केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स (DC) के रंग में नज़र आएंगे, जबकि ऋषभ पंत, जो कभी DC का चेहरा थे, हालांकि, अब LSG खेमे का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. DC vs LSG के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में आइए मुकाबले से पहले पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.
DC vs LSG विशाखापत्तनम की पिच रिपोर्ट
विशाखापत्तनम की पिच ने दोनों ही तरह के उतार-चढ़ाव देखे हैं। पिछले साल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने यहां रिकॉर्ड 272 रन बनाए थे, जबकि आंध्र प्रीमियर लीग में सिर्फ एक मैच में 200 रन का आंकड़ा पार हुआ था. हालांकि, IPL खिलाड़ियों की क्षमता घरेलू लीग से काफी अलग है. इसलिए यह एक उच्च स्कोरिंग मुकाबला होने की संभावना है. ESPN क्रिकइन्फो के अनुसार, ऐतिहासिक रूप से, विशाखापत्तनम T20 (9.2 प्रति ओवर) में रन रेट के मामले में भारतीय स्थानों में तीसरे स्थान पर है, जो हैदराबाद (9.7) और बेंगलुरु (9.2) से ठीक पीछे है.
मौसम विभाग ने दिन में थोड़ी बारिश होने की संभावना जताई है, लेकिन DC vs LSG मुकाबले में बारिश के कारण बड़ी बाधाएं आने की संभावना नहीं है. बढ़ी हुई नमी तेज गेंदबाज़ों के पक्ष में काम कर सकती है, जबकि पूरे खेल के दौरान तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.
DC vs LSG लाइव स्ट्रीमिंग
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा और टॉस शाम 7 बजे होगा. खेल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और इसे जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.