जेस जोनासेन का ऑलराउंड प्रदर्शन, दिल्ली ने गुजरात को हराया, प्वाइंट्स टेबल में पहुंची टॉप पर

WPL 2025: बंगलुरु में खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मुकाबले में जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. Delhi Capitals vs Gujrat Giants.

By Anant Narayan Shukla | February 26, 2025 7:02 AM
an image

WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी के बाद जेस जोनासेन (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक की मदद से मंगलवार को गुजरात जायंट्स को 29 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी. दिल्ली कैपिटल ने गुजरात जायंट्स पर छह विकेट से जोरदार जीत दर्ज की और मंगलवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. दिल्ली कैपिटल की जीत पहली पारी में उनके तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से तय हुई. इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स की टीम छह अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई.

टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी की और गुजरात जायंट्स का शीर्ष क्रम ध्वस्त कर उसे महज नौ विकेट पर 127 रन बनाने दिए. फिर कप्तान मेग लैनिंग की टीम ने 15.1 ओवर में चार विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की. बंगलुरु में खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मुकाबले में जिसमें दिल्ली की ओर से  जोनासेन ने 32 गेंद की नाबाद पारी के दौरान नौ चौके और दो छक्के जमाये. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 27 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 44 रन का योगदान दिया. जोनासेन और शेफाली ने दूसरे विकेट के लिए 37 गेंद में 74 रन की साझेदारी निभाई. Delhi Capitals vs Gujrat Giants.

हालांकि, जायंट्स की कप्तान ने शेफाली को स्टंप के सामने लपक लिया और 44(27) रन पर उनके आक्रामक प्रदर्शन और 74 रन की साझेदारी को समाप्त कर दिया. जोनासेन पिच पर रुके रहीं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कैपिटल्स को बाकी के मैच में कोई परेशानी न हो. उन्होंने तनुजा कंवर की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव के साथ डब्ल्यूपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. DC vs GG

इससे पहले भारती फूलमाली ने नाबाद 40 रन की पारी खेलकर खराब शुरुआत करने वाली गुजरात जायंट्स को नौ विकेट पर 127 रन पर पहुंचाने में मदद की.  गुजरात जायंट्स ने एक समय पर 60 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद आठवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रही फूलमाली ने 29 गेंद में दो छक्के और चार चौके लगाकर टीम को 100 रन तक पहुंचाने में मदद की. डायंड्रा डॉटिन (26) ने पारी की शुरुआत में पांच चौके लगाए लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के एकजुट प्रदर्शन के कारण वह पारी को आगे नहीं बढ़ा सकीं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखा पांडे, मारिजाने काप और एनाबेल सदरलैंड ने दो दो विकेट हासिल किए.

दिल्ली की तेज गेंदबाज मारिजाने काप (17 रन देकर दो विकेट) और शिखा पांडे (18 रन देकर दो विकेट) ने जायंट्स के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया जिससे पावरप्ले के अंदर उनका स्कोर चार विकेट पर 20 रन हो गया. पिच पर गेंदबाजों के लिए उछाल मौजूद था. मारिजाने की गेंद पर हरलीन देओल (05) बल्ले का बाहरी किनारा लगा कर विकेट गंवा बैठी और फिर इस गेंदबाज ने फोबे लिचफील्ड को शून्य पर आउट कर दिया.

चौथे ओवर में शिखा पांडे ने बेथ मूनी (10) और काशवी गौतम को एक ही अंदाज में आउट कर दिया. दोनों बल्लेबाजों को उन्होंने क्रमशः डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग और डीप मिडविकेट पर निकी प्रसाद के हाथों कैच कराया. इसके बाद टिटास साधु ने जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर (03) के रूप में टीम को पांचवां विकेट दिलाया और एनाबेल सदरलैंड (20 रन देकर दो विकेट) ने 11वें ओवर में डॉटिन को आउट कर दिया. तनुजा कंवर 16 रन बनाकर रन आउट हुईं.

अपडेटेड प्वाइंट्स टेबल

टीमखेले गए मैच जीते हारे नेट रन रेट (NRR)अंक (PTS)
दिल्ली कैपिटल्स532-0.2236
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु422+0.6194
मुंबई इंडियंस321+0.6104
यूपी वॉरियर्ज422+0.1674
गुजरात जायंट्स413-0.9742

भाषा के इनपुट के साथ.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:-

OTT Platform: जानिए, किन कारणों से तेजी से बढ़ रहा है भारतीय ओटीटी बाजार

Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version