शाहिद अफरीदी की बेशर्मी का आलम यह रहा कि उन्होंने संघर्ष विराम को पाकिस्तान की जीत घोषित कर दिया है. क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने रविवार को पाकिस्तानी सेना के प्रति अपना समर्थन जताते हुए कराची के सी व्यू पर एक सार्वजनिक रैली की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहिद कारों के काफिले के साथ देखे जा सकते हैं. इस दौरान वे रास्ते में लोगों का अभिवादन भी कर रहे हैं. रैली के बाद शाहिद ने भीड़ को संबोधित भी किया.
इस दौरान भी शाहिद ने रैली के बाद भी जहर ही उगला और पाकिस्तान आर्मी को संयम बरतने वाला बताया. अफरीदी को जमीनी हकीकत का अंदाजा शायद नहीं है. भारतीय सेना को लेकर अफरीदी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की तकनीकी क्षमताओं और रणनीतिक सोच का अंदाजा नहीं था. उन्होंने दावा किया कि भारत ने आम नागरिकों को निशाना बनाया, जबकि पाकिस्तान ने संयम दिखाते हुए ऐसा नहीं किया.
आपको बता दें कि भारतीय सेना ने इस पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर लांच किया था. भारतीय सेना के तीनों अंगों (थल, वायु और नेवी) ने शनिवार को संघर्ष विराम के बाद रविवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने पाकिस्तान के ऊपर बीते तीन दिनों में किए गए हमलों की जानकारी दी. इसमें उन्होंने जोर दिया कि भारत ने पाकिस्तानी सेना के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर हमला किया है. इस हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयर बेस पर हमले किए, जिसमें रहीम यार खान, सरगोधा एयरबेस और नूर खान एयरबेस प्रमुख हैं. इन हमलों के बाद पाकिस्तान आर्मी की कमर टूट गई. शनिवार के शाम 3 बजे पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के समकक्ष से बात की और संघर्ष विराम की अपील की.
8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मैच को 10.1 ओवर के बाद ही रोकना पड़ा, फिर उसे देर रात रद्द कर दिया गया. भारत-पाक के बीच जारी तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को भी अस्थाई रूप से बंद करना पड़ा है. एक सप्ताह के लिए रोकी गई लीग संभवतः 16 मई से शुरू होगी. फिलहाल इसके लिए कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अपने तय समय 25 मई से 5 दिन आगे यानी 30 मई तक चल सकता है.
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था…
गुजरात टाइटंस ने शुरू की प्रैक्टिस, IPL 2025 इस दिन रीस्टार्ट होने की संभावना, फाइनल की ये होगी डेट
विराट ने लिया संन्यास, तो इस खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत, इंग्लैंड दौरे पर मिल सकता है मौका