एक लोकल मैच में राठी ने कुल 7 विकेट झटके, जिनमें एक अद्भुत स्पेल शामिल था जिसमें उन्होंने लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट लिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज़ी कर रही टीम पहले से ही संघर्ष कर रही थी और उसे 36 गेंदों में 113 रन की जरूरत थी. ऐसे में राठी ने अपनी चालाक गूगली से बल्लेबाज़ी क्रम को पूरी तरह ढहा दिया, इनमें से चार बल्लेबाज बोल्ड हुए और पांचवां LBW आउट हुआ. इससे पहले एक ओवर में चार गेंद पर चार विकेट लेने का कारनामा लसिथ मलिंगा ने किया था, लेकिन दिग्वेश उनसे भी एक कदम आगे बढ़कर 5 विकेट लिए हैं.
एलएसजी के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल और टीम मालिक संजीव गोयनका द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में राठी को एक दुर्लभ कारनामा करते देखा गया उन्होंने पांच गेंदों में पांच विकेट लेकर सबको चौंका दिया. LSG के एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दिग्वेश राठी. 5 स्टार्स.” वहीं एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दिग्वेश राठी का यह क्लिप मिल गया, एक लोकल T20 मैच में पांच गेंदों में पांच विकेट लेते हुए. बस एक झलक उस टैलेंट की, जिसने उन्हें IPL 2025 में लखनऊ के लिए ब्रेकआउट स्टार बनाया.” हालांकि गोयनका की पोस्ट में लीग का नाम नहीं बताया गया, लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि यह प्रदर्शन एक स्थानीय टी20 मैच में हुआ.
अपनी विकेट लेने की काबिलियत के साथ-साथ राठी अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ को लेकर भी सुर्खियों में रहे. बल्लेबाजों को आउट करने के बाद उनकी यह खास स्टाइल चर्चा में रही, लेकिन इसकी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी टूर्नामेंट के दौरान इस सेलिब्रेशन को लेकर 9 लाख रुपये से ज्यादा का भारी जुर्माना भी लगा. हालांकि दिग्वेश आने वाले समय में जरूर क्रिकेट के नए सितारे बनेंगे.
वैभव-आयुष की टीम शामिल हुए दो नए खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने शुरू होंगे मुकाबले
अब नहीं हो पाएगी उम्र वाली धोखाधड़ी, BCCI ने जूनियर लेवल पर लागू किए नए नियम
एक ही मैच में 3-3 सुपर ओवर, जीतते-जीतते हार गई टीम, देखें रोमांचक मैच का वीडियो