Duleep Trophy: झारखंड के ईशान किशन को मिली इस टीम की कमान, शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल
Duleep trophy: बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन की टीम का भी ऐलान कर दिया है. इस टीम की कप्तानी स्टार खिलाड़ी और झरखंड के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को सौंपी गई है. इस टीम में मोहम्मद शमी और आकाश दीप जैसे दिग्गज और तेज गेंदबाज मौजूद हैं. टीम के पास धरेलू क्रिकेचट के अनुभवी खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन भी शामिल है और वह टीम के उप कप्तान भी हैं.
By Aditya Kumar Varshney | August 1, 2025 10:09 PM
Duleep Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी एक बार फिर सुर्खियों में है. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है, जो 28 अगस्त 2025 से शुरू होगा और 11 सितंबर 2025 खेला जाएगा. इस बार भी टूर्नामेंट पुराने फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा, जिसमें चार जोन नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट हिस्सा ले रहे हैं. जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे टीमों की घोषणाएं भी शुरू हो चुकी हैं. इस टूर्नामेंट के लिए ईस्ट जोन ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार ईस्ट जोन से एक चौकानें वाली खबर सामने आई है. उन्होंने अपनी टीम की कमान झारखंड के ईशान किशन को दी है.
ईशान बने कप्तान, ईश्वरन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम की कमान ईशान किशन संभाल रहे है साथ ही उपकप्तान के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को जिम्मेदारी दी गई है. इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद हैं. मोहम्मद शमी और आकाश दीप जैसे खिलाड़ी इस टीम को और मजबूती दे रहे हैं. वहीं रियान पराग और मुकेश कुमार के साथ आईपीएल के अनुभव वाले खिलाड़ियों का बी साथ मिलेगा.
Duleep Trophy:ईस्ट जोन में झारखंड के 6 खिलाड़ी
ईशान किशन की कप्तानी वाली इस टीम में झारखंड के कुल छह खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो राज्य क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. चयन समिति की बैठक 1 अगस्त को रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न राज्यों के चयनकर्ताओं ने मिलकर इस टीम का गठन किया.
— MD SUFIAN AHMED CHOUDHURY (@MDSUFIANAH53858) August 1, 2025
टीम में झारखंड की ओर से शामिल खिलाड़ियों में कप्तान ईशान किशन के अलावा विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, शरणदीप सिंह, मनीष और कुमार उत्कर्ष का नाम शामिल है. झारखंड के खिलाड़ियों की बड़ी मौजूदगी इस बात का संकेत है कि राज्य की क्रिकेट संरचना ने पिछले कुछ वर्षों में मजबूत पकड़ बनाई है. इसके अलावा टीम के कोच की जिम्मेदारी भी झारखंड को मिली है. रतन कुमार इस बार पूर्वी क्षेत्र की टीम को प्रशिक्षण देंगे.