अर्शदीप करेंगे डेब्यू, आखिरी टेस्ट में बुमराह पर सस्पेंस; प्लेइंग XI में बड़े बदलाव के संकेत

ENG vs IND: गुरुवार से द ओवल में शुरू हो रहा सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत के लिए बहुत अहम है. इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस मैच में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम प्रबंधन ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. तेज गेंदबाज आकाश दीप की भी वापसी होने की उम्मीद है. कुलदीप यादव को लेकर सस्पेंश हे.

By AmleshNandan Sinha | July 29, 2025 9:30 PM
an image

ENG vs IND: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गुरुवार से लंदन के द ओवल में शुरू हो रहे भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट से बाहर हुए अर्शदीप हाथ की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं, जिसके लिए उन्हें टांके लगाने पड़े थे. टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अर्शदीप ने मंगलवार को द ओवल में भारत के पहले अभ्यास सत्र के दौरान पूरी ताकत से गेंदबाजी की और पूरी लय में नजर आए. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्शदीप तीसरे टेस्ट से ही टीम में शामिल थे, लेकिन उनके हाथ में चोट लगने के कारण टीम प्रबंधन को अन्य विकल्पों पर विचार करना पड़ा. Arshdeep to make debut suspense over Bumrah in last Test big change in playing XI

लाल गेंद से अब अर्शदीप ने चटकाए हैं 66 विकेट

अर्शदीप का पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड अच्छा रहा है. 21 लाल गेंद के मैचों में, बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 30 की औसत से 66 विकेट लिए हैं. केंट के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का उनका अनुभव भी काम आ सकता है. अर्शदीप भारत की टीम में एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं. नई गेंद से उनकी चालाकी के अलावा, भारी गेंदें फेंकने की उनकी क्षमता इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाजों के खिलाफ एक आक्रामक विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है. उनकी इस क्षमता ने उन्हें टी20 में खासी सफलता दिलाई है.

अर्शदीप किसकी जगह लेंगे?

मैनचेस्टर में निराशाजनक शुरुआत के बाद, अंशुल कंबोज का प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रखना मुश्किल है. शार्दुल ठाकुर की उपयोगिता भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि इंग्लैंड के 669 रन बनाने के बावजूद उन्होंने केवल 11 ओवर ही फेंके. सीरीज दांव पर है, ऐसे में भारत अपने खराब प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों को टीम में शामिल नहीं करना चाहेगा. अर्शदीप सिंह और आकाश दीप का टीम में आना लगभग तय है, बशर्ते टीम प्रबंधन स्पिनर कुलदीप यादव को चुनने का फैसला न ले. आकाश दीप भी कमर की चोट से उबर रहे थे जिसके कारण वह चौथे टेस्ट मैच से बाहर रहे लेकिन उनके मैच के लिए तैयार होने की संभावना है क्योंकि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद पुष्टि की थी कि टीम के सभी गेंदबाज फिट हैं.

जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई की चुप्पी

अगर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीरीज के अंतिम मैच से आराम दिया जाता है तो भारत की गेंदबाजी में एक और बदलाव हो सकता है. भारतीय बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह के खेलने पर कोई चर्चा नहीं हुई है. बुमराह फिट हैं. उनके भार के अनुसार, उन्होंने पिछले मैच में एक पारी में गेंदबाजी की है. इसलिए, जाहिर है, मुख्य कोच, हमारे फिजियो और कप्तान चर्चा करेंगे और फैसला करेंगे.’ बुमराह मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 26.00 की औसत और 3.04 की इकॉनमी रेट से दो पांच विकेट सहित 14 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें…

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गिल का धमाल, एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वालों की पूरी सूची

‘जडेजा टेस्ट मैच नहीं जीता सकते’, नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों कहा ऐसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version