लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह का खेलना तय, नेट पर स्टार गेंदबाज ने दिखाए एक से एक करतब

ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं. कार्यभार प्रबंधन के कारण उन्हें एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया गया था. हालांकि, आकाश दीप ने बुूमराह की कमी महसूस नहीं होने दी. उन्होंने दोनों पारियों में 10 विकेट चटकाए. बुमराह अभ्यास के दौरान नेट पर काफी देर तक गेंदबाजी करते रहे. उन्होंने हर प्रकार के गेंद फेंके और अपनी क्षमता को पूरी तरह परखा.

By AmleshNandan Sinha | July 8, 2025 9:17 PM
an image

ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह वापसी के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं क्योंकि भारत के इस स्टार तेज गेंदबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नेट सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया. उन्होंने लगभग 45 मिनट तक गेंदबाजी करने के बाद बाएं हाथ की स्पिन और थ्रोडाउन के खिलाफ बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया. कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत के बाद यह स्पष्ट कर दिया था कि गेंदबाजी के बोझ के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहने वाले बुमराह फिर से मैदान पर उतरेंगे. तीसरे टेस्ट से पहले टीम के पहले सत्र में बुमराह काफी जोश में नजर आए. उन्होंने लगातार अपने साथी खिलाड़ियों और कई बार भारतीय मीडिया से भी बातचीत की. Bumrah to play in Lord Test star showed off his amazing skills in nets

प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह होंगे टीम में

पूरी संभावना है कि एकादश में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह को मौका दिया जाएगा. बुमराह ने सत्र में धीरे-धीरे पूरी ताकत से गेंदबाजी की लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने और भी कड़ी मेहनत की और करीब एक घंटे तक गेंदबाजी की. पिच से बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. ऐसे में यह देखना होगा कि भारत एजबेस्टन की तरह दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है या नहीं. नीतीश रेड्डी चौथे तेज गेंदबाज के विकल्प थे. गिल, लोकेश राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया.

सबसे अधिक गेंदबाजी सिराज ने की

पहले दो टेस्ट मैच खेलने वाले सिराज ने भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे अधिक ओवर फेंके हैं. सिराज हमेशा मैदान पर अपना शत प्रतिशत देते हैं लेकिन भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा कि उनके काम के बोझ का प्रबंधन किया जाएगा. कोटक ने कहा, ‘काम के बोझ का प्रबंधन केवल बुमराह के लिए नहीं है. हर गेंदबाज की फिटनेस, हर गेंदबाज की समस्या अलग होती है, लेकिन मुझे लगता है कि बीच में पर्याप्त आराम मिलता है. इस मैच के बाद लंबा ब्रेक है, लेकिन सिराज ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत गेंदबाजी करते हैं.’

साई सुदर्शन और नायर ने बल्लेबाजी में बहाया पसीना

बल्लेबाजों में करुण नायर और साई सुदर्शन ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की. नायर ने अब तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. वहीं, सुदर्शन को पहले मैच में खबरा प्रदर्शन के बाद दूसरे मैच में बाहर बैठना पड़ा था. नीतीश कुमार रेड्डी पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी. उन्हें गेंद से भी जिम्मेदारी दी जा सकती है. लॉर्ड्स की पिच की जा तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर लगता है कि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी. इंग्लैंड अपने तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए वैसी ही पिचों की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें…

शुभमन गिल के ‘फेवरेट पत्रकार’ की आई टिप्पणी, कप्तान ने एजबेस्टन जीत के बाद किया था ट्रोल

सामने आई लॉर्ड्स की पिच की पहली झलक, इस वजह से डरावनी हैं अंदर की तस्वीरें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version