डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की लिस्ट में शामिल हुए गिल, शतक जड़ किया कमाल

ENG vs IND: टीम इंडिया के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया. इस शतक की मदद से वह महान सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन की सूची में शामिल हो गए. अब एक सीरीज में गिल के नाम 700 से अधिक रन हो गए हैं. वह गावस्कर का एक और रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. गिल की पारी ने भारत की बड़ी हार को टाल दिया है और मैच ड्रॉ की ओर बढ़त दिख रहा है.

By AmleshNandan Sinha | July 27, 2025 6:49 PM
an image

ENG vs IND: शुभमन गिल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के अंतिम दिन शतक जड़कर अपनी कप्तानी पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया और भारत की मैच में काफी हद तक वापसी करा दी. भारत चौथे दिन बिना कोई रन बनाए दो विकेट गंवाने के बाद पारी से हारता हुआ दिख रहा था. गिल पर 0/2 के स्कोर पर बल्लेबाजी करते हुए और एक बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में बड़ा दबाव था. गिल ने उस समय अच्छा प्रदर्शन किया जब इसकी सबसे अधिक जरूरत थी. उन्होंने एक शानदार शतक बनाया जिससे भारत को भारी अंतर को कम करने में मदद मिली. इस क्रम में गिल एक शानदार एलिट लिस्ट में शामिल हुए, जिसमें कई दिग्गज पहले से हैं. Gill joined list of Don Bradman and Sunil Gavaskar did wonders by scoring a century

गिल, गावस्कर, ब्रैडमैन और कोहली की लिस्ट में शामिल

चौथे दिन स्टंप्स तक गिल 78 रन बनाकर नाबाद थे और केएल राहुल के साथ मिलकर भारत की वापसी में अहम भूमिका निभा चुके थे. पांचवें दिन, उन्होंने उसी संयम और आत्मविश्वास के साथ पारी को आगे बढ़ाया. उनका शतक पॉइंट के ऊपर से एक संतुलित स्ट्रोक से आया, जिसके बाद उन्होंने शांत भाव से जश्न मनाया. गिल के जश्न के अंदाज को देखकर ही लगा कि इस टेस्ट में भारत को बचाने के लिए अभी और काम करना बाकी है. यह गिल का नौवां और सीरीज का चौथा टेस्ट शतक था. अब वह एक ही टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें डॉन ब्रैडमैन, मोहम्मद यूसुफ, जैक्स कैलिस, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल हैं.

सीरीज में 4 टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे कप्तान

इसके अलावा, वह ब्रैडमैन और गावस्कर के बाद एक सीरीज़ में चार टेस्ट शतक लगाने वाले केवल तीसरे कप्तान हैं. लॉर्ड्स में भारत की दिल तोड़ने वाली हार और मैनचेस्टर में पहली पारी में गेंदबाजी रोटेशन के उनके फैसले के बाद, उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई थी. उनकी रणनीति और फैसले लेने की क्षमता की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन मैनचेस्टर में लगाया गया शतक सही समय पर दिया गया करारा जवाब था. राहुल के साथ साझेदारी में, गिल ने तीसरे विकेट के लिए 188 रन जोड़े. यह दोनों बल्लेबाजों के लचीलेपन और परिपक्व बल्लेबाजी का नजारा था.

गावस्कर का रिकॉर्ड खतरे में

दोनों खिलाड़ियों ने सुनिश्चित किया कि चौथे दिन इंग्लैंड दूसरे और तीसरे सत्र में कोई विकेट न ले पाए. इस साझेदारी ने दबाव को कम करने और पारी को स्थिरता प्रदान करने में मदद की. अब उस मैच में ड्रॉ की उम्मीद जगी है जो एक समय चार दिन में खत्म होने की ओर अग्रसर लग रहा था. गिल ने सीरीज में 700 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया, और टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन गए. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के 712 रनों (2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज) को भी पीछे छोड़ दिया और अब इस सूची में केवल सुनील गावस्कर से पीछे हैं, जिनके नाम 774 रनों का भारतीय रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा एक और झटका, मैच के दौरान चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

अब तक कितनी बार पारी से हारी है टीम इंडिया, ये हैं 5 सबसे बड़ी हार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version