‘मैं बच्चा था, उसने कप्तानी करते हुए 754 रन बनाए’, गावस्कर ने गिल के सामने अपने रिकॉर्ड को छोटा बताया

ENG vs IND: टीम इंडिया के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से सभी का प्रभावित किया है. महान सुनील गावस्कर का एक रिकॉर्ड तोड़ने से गिल केवल 20 रन से चूक गए. हालांकि, गावस्कर ने अपने उस रिकॉर्ड को गिल के सामने बहुत छोटा बताया और इस युवा कप्तान की जमकर तारीफ की.

By AmleshNandan Sinha | August 3, 2025 3:56 PM
an image

ENG vs IND: भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के सुनील गावस्कर के 54 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के 774 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की काफी संभावना थी. हालांकि, लंदन के ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर आउट होने के बाद वह ऐसा नहीं कर पाए. 25 वर्षीय गिल ने 754 रन बनाए और गावस्कर के रिकॉर्ड से 20 रन पीछे रह गए. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद, सुनील गावस्कर ने गिल को अपने सिग्नेचर वाली एक कैप और शर्ट भेंट की. गावस्कर ने टेस्ट कप्तान की कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए सराहना की. I was a kid he scored 754 runs as a captain Gavaskar belittled his record in front of Gill

गावस्कर का 774 रन का रिकॉर्ड सुरक्षित

सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे. कई भारतीय सितारे इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच चुके हैं, लेकिन अब तक यह रिकॉर्ड बहुत करीब होते हुए भी बहुत दूर रहा है. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बोलते हुए, सुनील गावस्कर ने कहा कि गिल की उपलब्धि उनसे कहीं बड़ी है, क्योंकि 754 रन बनाने के साथ ही उन्हें कप्तान होने की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिली है. गावस्कर ने कहा, ‘यह उम्मीद करते हुए कि वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ देगा, मैंने उसके लिए कुछ खरीदा था. यह सब भगवान के हाथ में है. लेकिन 754 रन, यह शानदार है. फर्क सिर्फ इतना है कि ये 754 रन कप्तान होने की अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ आए हैं.’

गिल से काफी प्रभावित हैं गावस्कर

गावस्कर ने संजना गणेशन और चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए कहा, ‘मैं टीम का सबसे छोटा सदस्य था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर मैं नाकाम होता, तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. कप्तान के तौर पर, 754 रन बनाना. 750 से ज्यादा रन, जहां वह अपनी टीम की किस्मत बदल रहे हैं. उन 20 रनों पर मत जाइए, बस देखिए कि उन 754 रनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए क्या किया है.’ गावस्कर इस पूरे सीरीज में गिल की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी दोनों से काफी प्रभावित रहे हैं.

इंग्लैंड में गिल का शानदार प्रदर्शन

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हेडिंग्ले टेस्ट में शतक जड़कर सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया. लॉर्ड्स टेस्ट भारतीय कप्तान के लिए यादगार साबित हुआ. हालांकि, उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर जबरदस्त वापसी की. पांचवें और आखिरी टेस्ट की बात करें तो चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाफ भारत की स्थिति मजबूत है. क्रिस वोक्स के चोटिल होने के बाद, मेहमान टीम को जीत के लिए आठ विकेट की जरूरत है. दूसरी ओर, इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रनों की और जरूरत है. तीसरे दिन स्टंप्स के समय मेजबान टीम का स्कोर 50/1 था और दिन की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली आउट हो गए.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: ‘ये काफी निराशाजनक था…’, आकाश दीप को लेकर ये क्या बोल गए टंग?

कप्तान गिल और सिराज ने बनाई ऐसी रणनीति, IND vs ENG मैच में फंस गई क्रॉली नाम की मछली

इस खिलाड़ी के कारण हुआ ऐसा, IND vs ENG मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में हुई बहस, फैंस भी हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version