ENG vs IND: लंदन के द ओवल में भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया है. पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन पहले सत्र में भारत ने चार विकेट चटकाकर जीत हासिल की. भारत ने उतार-चढ़ाव से भरे बेहद रोमांचक मुकाबले में पांचवें दिन सोमवार को मोहम्मद सिराज के करिश्माई प्रदर्शन से इंग्लैंड को मात दी. इस मुकाबले को क्रिकेट की दो दिग्गज टीमों के बीच बेहद कड़े मुकाबले के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. सिराज ने तूफानी गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 104 रन देकर पांच विकेट चटकाए और टीम की जीत के नायक साबित हुए. उन्होंने सीरीज में कुल 23 विकेट चटकाए और दोनों टीमों में सबसे सफल गेंदबाज रहे. हालांकि भारत ने भले ही यह मुकाबला जीता हो, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने सभी का दिल जीत लिया. मैच के पहले दिन गंभीर चोट लगने के बावजूद वोक्स टीम की जरूरत के समय बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए और भारत को इस जीत के लिए नौ की जगह 10 विकेट चटकाने पड़े. पांचवें दिन से पहले ऐसी खबरें थीं कि वोक्स के कंधे में गंभीर चोट लगी है और वह बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे.
जोश टंग के आउट होने के बाद आए वोक्स
इंग्लैंड की दूसरी पारी के 83वें ओवर में जोश टंग के आउट होने के बाद वॉक्स एक हाथ में बल्ला थामे मैदान के अंदर आए. उनका दूसरा हाथ जर्सी के अंदर था, जिसपर एलबो सपोर्टर लगा था. उनके दांए हाथ में बल्ला था और वह लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे. उन्होंने गस एटकिंसन का काफी देर तक साथ दिया. उनके साथ विकेटों पर दौड़े भी. हालांकि, उन्होंने एक भी गेंद का सामना नहीं किया. एटकिंसन इंग्लैंड के आखिरी विकेट थे, जो 368 के स्कोर पर आउट हुए और भारत यह मुकाबला 6 रनों से जीत गया.
मैच के पहले ही दिन चोटिल हो गए वोक्स
वोक्स को टेस्ट के पहले दिन क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गई थी. करुण नायर की गेंद पर मिड-ऑफ पर ड्राइव करने के बाद वह अपनी बाईं ओर अजीब तरह से गिर गए. इसके तुरंत बाद वह दर्द से कराह उठे और फिजियो को उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. बाद में, उन्हें स्लिंग पहने देखा गया. चौथे दिन और फिर पाँचवें दिन जब विकेट गिरने लगे, तो कैमरे उन पर केंद्रित हो गए और वो अपनी सफेद जर्सी में तैयार दिखे. वोक्स बल्लेबाजी के लिए तब उतरे जब प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को क्लीन बोल्ड कर दिया.
जो रूट ने वोक्स के खेलने की पुष्टि की थी
जो रूट ने चौथे दिन के खेल समाप्ति के बाद कहा था, ‘हम सभी की तरह पूरी तरह से मैदान में है. यह उस तरह की सीरीज रही है जहां खिलाड़ियों को अपना शरीर दांव पर लगाना पड़ा है. उम्मीद है कि ऐसा न हो, लेकिन एक समय पर वोक्स ने कुछ थ्रो-डाउन किए थे, इसलिए जरूरत पड़ने पर वह तैयार है. यह उसके चरित्र और व्यक्तित्व को दर्शाता है कि वह इंग्लैंड के लिए इस तरह अपना शरीर दांव पर लगाने के लिए तैयार है और उम्मीद है कि उसे ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो वह हमें जीत दिलाएगा और हमें एक अविश्वसनीय सीरीज जिताएगा.’
सिराज की तूफानी गेंदबाजी से जीता भारत
इंग्लैंड की दूसरी पारी मं सिराज ने तूफानी गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 104 रन देकर पांच विकेट चटकाए और टीम की जीत के नायक साबित हुए. उन्होंने सीरीज में कुल 23 विकेट चटकाए और दोनों टीमों में सबसे सफल गेंदबाज रहे. भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन जब छह विकेट पर 339 रन बनाए थे जब खराब रोशनी और बारिश के कारण खेलना रोकना पड़ा था. इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन जबकि भारत को चार विकेट की दरकार थी. सिराज की अगुआई में भारत ने हालांकि इंग्लैंड को 85.1 ओवर में 367 रन पर समेट दिया और रोमांचक जीत दर्ज की. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 126 रन देकर चार विकेट चटकाए. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला मैच पांच विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि भारत ने बर्मिंघम में जोरदार वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट 336 रन से जीता था. लार्ड्स में तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने 22 रन की रोमांचक जीत दर्ज की जबकि मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. इसके बाद भारत ने जो रूट और हैरी ब्रूक की शतकीय पारियों के बावजूद चौथी शाम चार विकेट चटकाकर जोरदार वापसी की और फिर सीरीज के अंतिम दिन जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें…
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
सारा तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, 11,39,76,20,000 रुपये वाले अभियान का बनेंगी हिस्सा