अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने पर क्या बोले जो रूट, आप भी जान लें

ENG vs IND: जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब केवल महान सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि रूट सचिन के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें ही अपना आदर्श भी मानते हैं. सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के सवाल पर उन्होंने एक दिल छूने वाला जवाब दिया.

By AmleshNandan Sinha | July 26, 2025 10:59 PM
an image

ENG vs IND: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के कराची में टेस्ट पदार्पण के एक साल से भी ज्यादा समय बाद दिसंबर 1990 में जन्में इंग्लैंड के जो रूट बड़े होकर वही कर रहे थे जो उनकी पीढ़ी के ज्यादातर क्रिकेट प्रेमी बच्चे करते थे ‘लिटिल मास्टर की तरह खेलने की कोशिश’. तीन दशक से भी ज्यादा समय बाद रूट अब खुद सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं. रूट ने युवा खिलाड़ी के तौर पर तेंदुलकर की विरासत से प्रेरित होने के सफर पर बात करते हुए ‘सोनी लिव’ पर हर्षा भोगले से कहा, ‘वह खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने जो भी दबाव झेला और जो कुछ भी हासिल किया, वह अविश्वसनीय था.’ Joe Root say on breaking his idol Sachin Tendulkar record you should also know

रिकी पोंटिंग को रूट ने छोड़ा पीछे

यॉर्कशर के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को रिकी पोंटिंग के 13,378 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और अब उनके नाम 157 टेस्ट मैचों में 13,409 रन हैं जिससे वह अब तेंदुलकर के 15,921 रन से पीछे हैं. रूट ने 2012 के नागपुर टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और यह वह सीरीज थी जिसने तेंदुलकर के करियर का अंतिम पड़ाव तय किया था. उस पल को याद करते हुए रूट ने कहा, ‘आपके सामने कोई ऐसा खिलाड़ी था जिसे आपने बचपन में खेलते देखा था और आप उनकी तरह खेलना चाहते थे और फिर आपको उसके खिलाफ खेलने का मौका भी मिल गया.’

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने पर रूट का बयान

उन्होंने कहा, ‘मेरा मतलब है कि उन्होंने मेरे जन्म से पहले ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था और फिर आप खुद को उनके खिलाफ टेस्ट मैच में खेलते हुए पाते हैं. तो यह अद्भुत था.’ रूट ने कहा, ‘भारत जाना एक अविश्वसनीय अनुभव था. सचिन के बल्लेबाजी करने के लिए आते ही पूरी भीड़ तालियां बजाने लगती. यह देखना अजीब था, लेकिन यह उस खिलाड़ी की महानता को दर्शाता है.’ तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में पूछे जाने पर रूट ने ‘बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल’ को बताया, ‘यह ऐसा कुछ नहीं है जिस पर मैं ध्यान लगाऊंगा. इस तरह की चीजें खेलते हुए अपने आप हो जानी चाहिए.’

रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर

चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 358 रन बनाए और इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत से 311 रन अधिक 669 रन बना डाले. अकेले रूट ने 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली. कप्तान बेन स्टोक्स ने भी 141 रन बनाए और दो साल से भी ज्यादा समय के बाद शतक जड़ा. स्टोक्स ने इस दौरान एक अनोखी उपलब्धि हासिल की. वह 7000 रन और 200 से अधिक विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले ऑलराउंडर बन गए हैं. वह दुनिया के पांचवें ऐसे कप्तान हैं, जिसने एक पारी में शतक जड़ा हो और पांच विकेट चटकाए हों.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2025: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महासंग्राम, शेड्यूल से उठा पर्दा

‘कौन है कोहली, कौन है रोहित, गिल ने 269 रन बनाए, तो सबने यही सोचा’, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का कटाक्ष

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version