जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा शतक
क्रीज पर जो रूट का साथ जॉनी बेयरस्टो ने दिया. उन्होंने भी शतक ठोका. बेयरस्टो दोनों पारियों के हीरो रहे. उन्होंने पहली पारी में भी 106 रनों की शानदार पारी खेली. दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 114 रन बनाये. वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के स्टार की प्रशंसा करते हुए उन्हें अभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज करार दिया. भारत के पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट किया कि इस अद्भुत रन मशीन के लिए सीरीज का चौथा टेस्ट शतक. जो रूट, अभी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज.
Also Read: ENG vs IND: भारत नहीं रच पाया इतिहास, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर इंग्लैंड 7 विकेट से जीता
भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 पर ऑलआउट
5वें दिन, रूट आश्चर्यजनक रूप से आक्रामक थे. वे निडरता से भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे थे और लगातार बाउंड्री पार कर रहे थे. भारत की दूसरी पारी में, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया, लेकिन अन्य बल्लेबाज योगदान देने में विफल रहे. और इसी का नतीजा रहा कि मेहमान टीम दूसरी पारी में 245 रन पर ऑल आउट हो गयी. हालांकि भारत ने इंग्लैंड के सामने 378 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा, जिसे हासिल कर इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया.
इंग्लैंड ने हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य
इंग्लैंड की ओर से इससे पहले कभी भी चौथी पारी में 378 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं किया है. तीन साल पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 का लक्ष्य हासिल किया था. इंग्लैंड ने हालांकि इस बड़े लक्ष्य को मामूली बना दिया. यह लगभग पार्क में टहलने जैसा लग रहा था. क्योंकि रूट और बेयरस्टो ने भारतीयों को सीरीज जीत से वंचित करने के लिए बल्लेबाजी मास्टरक्लास पर रखा था.
Also Read: जो रूट ने फिर रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इस रिकॉर्ड में की विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की बराबरी