‘…तुम केवल एक ग्राउंड स्टाफ हो’, कोच गौतम गंभीर ने ओवल के पिच क्यूरेटर को सुनाई खरी-खोटी

ENG vs IND: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर टीम के अभ्यास के दौरान द ओवल के पिच क्यूरेटर पर भड़क गए और जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गंभीर पिच क्यूरेटर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि तुम हमें नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है. तुम केवल एक ग्राउंड स्टाफ हो.

By AmleshNandan Sinha | July 29, 2025 5:07 PM
an image

ENG vs IND: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की मंगलवार को द ओवल में मुख्य पिच क्यूरेटर के साथ तीखी बहस हो गई. यह घटना मंगलवार को टीम के प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुई. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गंभीर ने द ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस पर जमकर हमला बोला, जो भारतीय टीम के एक खास पिच पर अभ्यास करने से खुश नहीं थे. हालांकि, इससे गंभीर भड़क गए और फोर्टिस की ओर अपने आंकड़े दिखाते हुए देखे गए. पीटीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, भारतीय बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक भी फोर्टिस से भिड़ते हुए दिखाई दिए. you are just a ground staff coach Gautam Gambhir reprimanded the Oval pitch curator

इस बार पर भड़के गौतम गंभीर

गंभीर को मैदानकर्मियों की ओर ऊंगली उठाकर यह कहते सुना गया, ‘तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है.’ ओवल पर भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जायेगा. मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में हार की कगार पर पहुंचकर ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम ने दो दिन पहले अभ्यास शुरू कर दिया है. अभ्यास सत्र के दौरान गंभीर और क्यूरेटर के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को बीच बचाव करना पड़ा था. यह बहस तब शुरू हुई जब फोर्टिस ने गंभीर से कहा, ‘मुझे इसकी शिकायत करनी होगी और इस पर भारतीय मुख्य कोच ने तीखे तेवर दिखाते हुए जवाब दिया, ‘आपको जो शिकायत करनी है, आप जाकर कर सकते हैं.’

बल्लेबाजी कोच कोटक ने बीच बचाव किया और फोर्टिस को दूसरे कोने पर ले जाकर उनसे लंबी बात की. कोटक ने इस दौरान कहा, ‘हम किसी चीज को नुकसान नहीं पहुंचायेंगे.’ मोर्ने मोर्कल और रियान टेन डोइशे जैसे भारतीय टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ दोनों की बहस को ध्यान से सुन रहे थे. यह हालांकि स्पष्ट नहीं था कि दोनों के बीच बहस क्यों हुई. गंभीर और फोर्टिस अभ्यास के लिए पिचों की स्थिति को लेकर बहस कर रहे थे. गंभीर फिर फोर्टिस की तरफ मुडे और उन्होंने कहा, ‘तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है. तुम केवल ग्राउंड स्टाफ में से एक हो, उससे ज्यादा कुछ नहीं.’

भारत के लिए आखिरी मुकाबला जीतना जरूरी

इसके बाद फोर्टिस और गंभीर अलग-अलग रास्ते चले गए लेकिन गंभीर अभ्यास सत्र के लिये लौटे. फोर्टिस ने मैदान से बाहर निकलते समय कहा, ‘यह बड़ा मैच है और वह थोड़े भावुक हैं.’ अभ्यास के लिये सबसे पहले साइ सुदर्शन पहुंचे जबकि बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी अभ्यास करते देखा गया. बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मोर्केल की देखरेख में गेंदबाजी अभ्यास करते देखे गये. सीरीज में भारत अब भी 1-2 से पीछे है, इसलिए सीरीज बराबर करने के लिए भी यह मुकाबला भारत को जीतना होगा.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: ओवल में इतिहास दोहराने को तैयार भारत, खत्म होगा 23 साल का सूखा!

IND vs ENG: ओवल में कैसा है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड, कब आखिरी बार जीत हुई नसीब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version