ENG vs SL: टूटा 41 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज ने भारतीय दिग्गज को पछाड़ा

ENG vs SL: श्रीलंका टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड में हैं. जहां दोनों टीम आपस में टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आगाज हो गया है. श्रीलंका के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रियनाथ रथनायके ने 41 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस रिकॉर्ड के साथ श्रीलंकाई बल्लेबाज ने पूर्व भारतीय दिग्गज बलविंदर संधू को पछाड़ दिया.

By Vaibhaw Vikram | August 22, 2024 2:48 PM
an image

ENG vs SL: श्रीलंका टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड में हैं. जहां दोनों टीम आपस में टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आगाज हो गया है. ये मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. 21 अगस्त से शुरू हुए इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रियनाथ रथनायके ने 41 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस रिकॉर्ड के साथ श्रीलंकाई बल्लेबाज ने पूर्व भारतीय दिग्गज बलविंदर संधू को पछाड़ दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें,  प्रियनाथ रथनायके नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 135 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली है. इसके साथ ही उन्होंने 41 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. प्रियनाथ रथनायके ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए और 72 रनों की पारी खेलते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. अब प्रियनाथ रथनायके नौवें नंबर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.  पहले यह रिकॉर्ड भारत के बलविंदर संधू के नाम पर दर्ज था.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version