इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लिश टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. फिल सॉल्ट की अनुपस्थिति में ओपनर के रूप में उतरे जैमी स्मिथ ने पहले ही ओवर से आक्रमण शुरू कर दिया. उन्होंने जेसन होल्डर के खिलाफ तीन चौके जड़े और फिर बटलर के साथ मिलकर पावरप्ले में इंग्लैंड को 78 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि पिच पर धीमे गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, लेकिन बटलर ने सूझबूझ के साथ रन बनाना जारी रखा. उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर अंत तक टिके रहकर इंग्लैंड को एक प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. बटलर की पारी में ताकत, टाइमिंग और टेक्निक का बेहतरीन मेल देखने को मिला.
बटलर ने संभाली इंग्लिश पारी
एक तरफ विकेट गिर रहे थे, दूसरी ओर बटलर ने एक छोर संभाले रखा. जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, रन बनाना मुश्किल होता गया. खासकर स्पिनर मोटी की चार ओवर की कसी हुई गेंदबाजी ने इंग्लैंड की रफ्तार धीमी कर दी. बटलर ने इसके बावजूद रन रोटेट करते हुए 59 गेंदों पर 96 रन बनाए. बटलर ने 162.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 5 छक्के लगाए. हालांकि वह महज 4 रन से शतक से चूक गए जब अलजारी जोसेफ की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. डीआरएस पर फैसला अंपायर्स कॉल रहा और पूरा स्टेडियम बटलर के आउट होते ही मायूस हो गया. बटलर की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की लड़खड़ाई पारी
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत ठीकठाक रही. जॉनसन चार्ल्स (18) और एविल लुइस (39) ने सधी हुई बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े. लुइस अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. लेकिन वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. जिसकी वजह से कैरिबियाई टीम 168 रन पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच 21 रनों से अपने नाम किया. इंग्लैंड की ओर से लियाम डासन को 4, तो मैथ्यू पॉट्स और जेकब बेथेल को 2-2 विकेट मिले. इस सीरीज का दूसरा मैच अब 8 जून को काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेला जाएगा.
श्रेयस अय्यर ने दिखाया दम, IPL 2025 के बाद मुंबई T20 लीग में सूर्यकुमार की टीम को दी शिकस्त
कौन जीतेगा WTC 2025 फाइनल? डिविलियर्स ने इस टीम को बताया फेवरेट
केएल राहुल ने शतक जड़ दिखाए तेवर, बाकी फिसले, इंग्लैंड लायंस vs भारत ए का पहले दिन ऐसा रहा हाल