हैरी ब्रूक ने जोंटी रोड्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका, एक मैच में लपके इतने कैच

ENG vs WI Harry Brook Equals Jonty Rhodes Record: इंग्लैंड ने एजबैस्टन में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 238 रन से हराया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी में 400 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 162 पर सिमट गया. हैरी ब्रूक ने कप्तान के तौर अपने पहले मैच में जोंटी रोड्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की.

By Anant Narayan Shukla | May 30, 2025 2:07 PM
an image

ENG vs WI Harry Brook Equals Jonty Rhodes Record: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच एजबैस्टन में खेला गया. आयरलैंड में सीरीज जीतकर इंग्लैंड आई वेस्टइंडीज को तुरंत झटका लगा. इंग्लिश बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए 50 ओवर में 400 रन बोर्ड पर टांग दिए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 162 रन पर ही ऑलआउट हो गया. इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड बने वहीं हैरी ब्रूक की इंग्लैंड की वनडे टीम के फुल-टाइम कप्तान के रूप में शुरुआत भी बेहद शानदार रही. उन्होंने वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत दिलाने के साथ एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी हिस्सा लिया.

ब्रूक ने आउटफील्ड में कुल पांच कैच लपके, जो एक पारी में किसी फील्डर द्वारा लिए गए सर्वाधिक कैचों की बराबरी है. उनसे पहले सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स ने ऐसा किया था, जिन्हें फील्डिंग की दुनिया में क्रांति लाने वाला माना जाता है. हालांकि ब्रूक के अधिकतर कैच सामान्य थे, लेकिन यह साबित करता है कि वह फील्ड प्लेसमेंट में माहिर हैं. जैकब बेथेल की गेंद पर ज्वेल एंड्रयू का शानदार हवा में उड़ता कैच खास रहा.

एक मैच में कैचों का भी बन गया रिकॉर्ड

मैच फील्डरों के लिए कुल मिलाकर शानदार रहा. ब्रायडन कार्स ने बाउंड्री पर एक हाथ से उड़ते हुए जो कैच पकड़ा, वह सबसे बेहतरीन रहा. वहीं रोस्टन चेज ने भी बाउंड्री की ओर दौड़ते हुए डाइव लगाकर जेमी ओवरटन का शानदार कैच पकड़ा. इस मुकाबले में कुल 17 कैच लिए गए, जो कि वनडे इतिहास में कैचों की वर्ल्ड रिकॉर्ड संख्या से सिर्फ दो कम है. मैच का एकमात्र विकेट जो कैच नहीं था, वह अलजारी जोसेफ का विकेट था जिन्हें आदिल रशीद ने बोल्ड किया.

इंग्लैंड के टॉप-7 बल्लेबाजों ने बनाए 30+ रन

इस मैच में कई और रोचक आंकड़े देखने को मिले. इंग्लैंड के टॉप-7 बल्लेबाजों ने 30 से ज्यादा रन बनाए, जो कि वनडे इतिहास में पहली बार हुआ. जेमी स्मिथ (37 रन), बेन डकेट ( 60) रन, जो रूट (57 रन), हैरी ब्रूक (58 रन), जोस बटलर (37 रन), जैकब बेटेल (82 रन), विल जैक्स (39 रन) की बदौलत इंग्लैंड ने 400/8 का स्कोर बनाया, जो वनडे में बिना किसी शतक के बना सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंचा.

इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी जीत

238 रनों की यह जीत इंग्लैंड की वनडे इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले उन्होंने 2018 में ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों से हराया था. यह जीत इंग्लैंड के लगातार सात वनडे हार के सिलसिले को तोड़ती है और उन्हें 2023 वर्ल्ड कप की शुरुआत के बाद पहली द्विपक्षीय सीरीज जीतने की उम्मीद दिलाती है. इंग्लैंड को सीरीज में अजेय बढ़त लेने का मौका 1 जून, रविवार को कार्डिफ में मिलेगा.

क्वालिफायर-1 में बस एक ओवर पंजाब ने किया मुकाबला, फुला दी थींं कोहली एंड कंपनी की सांसे 

ENG vs WI: लाखों में एक! कार्स ने उल्टी डाइव लगाकर लपका हैरान करने वाला कैच, देखें वीडियो

अलविदा… भारत को हराकर न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले दिग्गज कोच का निधन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version