ENG vs WI Test: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम मौजूदा समय में लंदन में है. जहां वह इंग्लैंड टीम के साथ टेस्ट मैच खेल रही है. ये मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी खेल रहे हैं और यह उनका आखिरी मुकाबला भी है. 30 जुलाई को 42 साल के होने वाले एंडरसन लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 701 विकेट लेने वाले एंडरसन के आखिरी मैच को डेब्यूटेंट गस एटकिंसन ने यादगार बनाने की कोशिश की. बता दें, अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए. यह इंग्लैंड के लिए डेब्यू पारी में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. गस एटकिंसन की इस कातिलाना गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड वेस्टइंडीज को पहली पारी में 121 रनों पर समेटने में कामयाब रहा.
संबंधित खबर
और खबरें