इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे के इस मैच का रोमांचक पल दूसरी पारी के दौरान देखने को मिला. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ओवर की गेंदबाजी कर रहे थे, जब मधवेरे क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. यह कैच 48वें ओवर में हुआ, जब स्टोक्स ने ऑफ स्टंप लाइन पर गेंद फेंकी और बल्लेबाज ने टॉप-एज किया. गेंद ब्रूक के सिर के ऊपर ऊंची गई, लेकिन उन्होंने हवा में उछलते हुए अपने बाएं हाथ से वह अद्भुत कैच लपक लिया. स्टोक्स खुद इस कैच को देखकर हैरान रह गए और उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
वेस्ले मधवेरे ने अपनी दूसरी पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे. उनकी स्ट्राइक रेट 86.11 रही. हालांकि उन्होंने अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम की हार को टाल नहीं पाए. पहली पारी में शतक लगाने वाले ब्रायन बेनेट इस बार सस्ते में आउट हो गए. हालांकि सीन विलियम्स (88 रन) और सिकंदर रजा (60 रन) ने पारी की हार टालने की कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 6 विकेट लेकर जिम्बाब्वे की पारी को संभलने का मौका नहीं दिया.
ENG vs ZIM कैसा रहा मैच का हाल
तीसरे दिन इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में 255 रन पर समेट दिया. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में जैक क्रॉली (124), बेन डकेट (140) और ओली पोप (171) के शतकों की बदौलत 565/6 पर पारी घोषित की थी. जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 265 और फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में 255 रन बनाए. इस तरह एकमात्र टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर इंग्लिश टीम ने अपनी तैयारियों का प्रदर्शन दिखा दिया है. भारतीय टीम की भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. भारत का यह दौरा 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से आरंभ होगा.
‘पिछले 12-16 महीनों से…’, टेस्ट टीम में मौका मिलने के बाद भावुक हुए करुण नायर, रख दी दिल की सारी बात
‘अजीब चयन’, इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम पर बोले संजय मांजरेकर, हरभजन, पठान ने कही ये बात
क्या शमी के लिये इंडिया टेस्ट टीम के रास्ते बंद हो गए हैं? अजीत अगरकर ने दिया अपडेट