इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को टेंशन, एक ही दिन में 3 अंग्रेजों ने जड़ा शतक, जिम्बाब्वे के खिलाफ आया रनों का तूफान

ENG vs ZIM: 22 साल बाद इंग्लैंड दौरे पर आई जिम्बाब्वे टीम को पहले ही दिन इंग्लैंड के 'बैजबॉल' अंदाज ने बुरी तरह झकझोर दिया. जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप ने शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को पहले दिन ही 498/3 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया.

By Anant Narayan Shukla | May 23, 2025 7:37 AM
an image

ENG vs ZIM: 22 साल बाद जिम्बाब्वे के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत इंग्लैंड ने धमाकेदार अंदाज में की है. जिम्बाब्वे ने हाल ही में बांग्लादेश को हराकर टेस्ट जीत दर्ज की थी. लेकिन इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ शैली के सामने पहले दिन पूरी तरह से बेबस नजर आया. इंग्लैंड की सूखी पिच पर जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप ने जिम्बाब्वे की हर ढीली गेंद को बाउंड्री में तब्दील किया. एक हाई-स्कोरिंग ओपनिंग डे में इंग्लैंड के शीर्ष क्रम ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. पहले ही दिन इन तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए स्कोर बोर्ड पर 498 रन टांग दिए.

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट और जैक क्रॉली ओपनिंग करने उतरे और दोनों ने ही शतक ठोका. पहले बेन डकेट ने ठीक 100 गेंदों में अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया, जबकि जैक क्रॉली ने जुलाई 2023 के बाद पहली बार और 28 पारियों के बाद टेस्ट शतक जमाया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 231 रन की जबरदस्त साझेदारी की, जो 1960 के बाद इंग्लैंड की घरेलू जमीन पर सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही./

ओली पोप ने भी जड़ा शतक

बेन डकेट के आउट होने के बाद उपकप्तान ओली पोप क्रीज पर आए और ट्रेंट ब्रिज पर लगातार तीसरे मैच में शतक जमाते हुए पारी को और मजबूती दी. दोनों ने 131 रन की शतकीय साझेदारी की. क्रॉली के रूप में इंग्लैंड को दिन का दूसरा झटका लगा, जब वे 124 रन बनाकर सिकंदर रजा का शिकार बने. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 498 रन बना लिए थे, जो इंग्लैंड में पहले दिन का उनका सबसे बड़ा स्कोर है. स्टंप्स के समय ओली पोप 163 गेंदों में 169 रन बनाकर नाबाद थे, उनका साथ देने के लिए हैरी ब्रूक 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

जो रूट ने रचा इतिहास

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के करिश्माई बल्लेबाज जो रूट ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक्स कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन पूरे करने का कारनामा कर दिखाया. वे टेस्ट क्रिकेट में पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है. इसी के साथ वह भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पीछे छोड़ने की ओर एक कदम और आगे बढ़ गए. रूट अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे और 34 रन बनाकर ब्लेसिंग मुजराबानी का शिकार बने. अपने 153वें टेस्ट मैच में रूट क्रीज पर तब उतरे जब उन्हें इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए सिर्फ 28 रन की जरूरत थी. इंग्लैंड की पहली पारी के 80वें ओवर में उन्होंने विक्टर न्याऊची की गेंद पर एक रन दौड़कर कैलिस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इस उपलब्धि के साथ अब वे सचिन तेंदुलकर के 15,921 रन के रिकॉर्ड से मात्र 2,916 रन दूर हैं.

भारत के लिए चिंता की बात

इंग्लैंड के बल्लेबाजों का इस समय जबरदस्त फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय हो सकता है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में मुकाबला करना है, जिसका आगाज हेडिंग्ले (लीड्स) से होगा. इससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि इस सीरीज में भारत को रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन जैसे दिग्गजों की सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

जो रूट ने रचा इतिहास, टूट गया सचिन कैलिस और द्रविड़ का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये कीर्तिमान

हो गया ऐलान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा इस तारीख को होगी, कप्तान की रेस में ये आगे

LSG के खिलाफ क्यों हारी GT, शुभमन गिल ने बताया यहां चूकी गुजरात, एक्सपेरीमेंट में गंवाया मैच!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version