बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी जल्द ही बॉयफ्रेंड और इंडियन क्रिकेटर के एल राहुल संग शादी के बंधन में बंधने वाली है. कपल 23 जनवरी को खंडाला में एक दूसरे संग सात फेरे लेगा.
अथिया और केएल राहुल की लवस्टोरी काफी फिल्मी है. दोनों तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद दोस्ती हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती चली गईं.
केएल राहुल से अथिया शेट्टी एक अमेरिकन रैपर को डेट कर रही थी. उनसे ब्रेकअप के बाद क्रिकेटर की एंट्री हुई. दोनों ने कई एड कैम्पेंस में एक साथ काम किया है. दोनों फ्रेंच लक्जरी आईवियर के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
एक वक्त था जब केएल राहुल को कमर में चोट लगी थी, जिसके इलाज के लिए वह जर्मनी गए थे, अथिया शेट्टी क्रिकेटर के साथ गई थीं, जहां उनकी सर्जरी हुई. केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने एक-दूसरे के साथ समय बिताना शुरू किया और हर गुजरते दिन के साथ करीब आते गए.
रिलेशनशिप के दौरान दोनों ने पहले तो अपने रिश्ते को फैंस और लाइमलाइट से दूर रखा. बाद में एक दूसरे संग सोशल मीडिया पर तसवीरें डालनी शुरू कर दी. तड़प की स्क्रिनिंग पर पहली बार अथिया और राहुल ने एक साथ पोज दिया था.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो