‘बड़ा अजीब लगता है…’, IND vs ENG ट्रॉफी का नाम देखकर हैरत में हैं जेम्स एंडरसन

James Anderson on IND vs ENG Anderson Tendulkar Trophy: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रखा गया है. पहले यह ट्रॉफी 'पटौदी ट्रॉफी' के नाम से जानी जाती थी. जेम्स एंडरसन ने हाल ही में इस ट्रॉफी के नामकरण पर अपनी राय रखी है.

By Anant Narayan Shukla | July 20, 2025 1:41 PM
an image

James Anderson on IND vs ENG Anderson Tendulkar Trophy: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी रखा है. पहले इसका नाम पटौदी ट्रॉफी था जो भारत के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर था. इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्वीकार किया कि सचिन तेंदुलकर के साथ ट्रॉफी पर अपना नाम देखकर वह अजीब महसूस करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक के साथ अपना नाम होना बहुत बड़ा सम्मान है.

एंडरसन ने स्काई स्पोटर्स से बात करते हुए कहा, ‘‘यह जरूरी नहीं कि आपके नाम पर ट्रॉफी का होना कितना बड़ा है, बल्कि यह भी महत्वपूर्ण है कि आपके नाम के साथ सचिन तेंदुलकर का नाम है, जो मेरे लिए अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ट्रॉफी पर अपने साथ उनका नाम देखता हूं तो बड़ा अजीब लगता है. मैं उनका काफी सम्मान करता हूं. मैने बचपन से उन्हें देखा है और उनके खिलाफ खेला है. वह इतने महान क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने पूरे देश की उम्मीदों का बोझ अपने पूरे कैरियर में उठाया है. उनके साथ इस तरह का कुछ साझा करना बहुत बड़ा सम्मान है.’’

तेंदुलकर ने 200 और एंडरसन ने 188 टेस्ट खेले हैं. पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एंडरसन ने 704 विकेट लिये हैं. जबकि सचिन के नाम पर रिकॉर्ड्स की भरमार है. उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और रनों का रिकॉर्ड है. 

ट्रॉफी के मैचों में अब तक का सफर

दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज के अपने पहले संस्करण में यह ट्रॉफी तीन मुकाबलों का सफर तय कर चुकी है. जिसमें पहला मैच लीड्स में हुआ, जहां इंग्लैंड ने 5 विकेट से बाजी मारी. दूसरे मैच में भारत ने बर्मिंघम में अपना रिकॉर्ड दुरुस्त करते हुए 336 रनों से जीत दर्ज की. वहीं लॉर्ड्स मे हुए तीसरे मैच में एक बार फिर से इंग्लैंड ने बाजी मारी और भारत 22 रनों से शिक्सत दी. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा.

WI vs AUS: खतरे में क्रिस गेल का रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही रोवमैन पॉवेल रच देंगे इतिहास

2028 ओलंपिक में नहीं होगा IND vs PAK! केवल 6 टीमों के चयन का ऐसा होगा तरीका

ICC का बड़ा फैसला, 2028 T20 वर्ल्ड कप 20 नहीं 32 टीमें लेंगी हिस्सा! AGM में 12 टीमों को जोड़ने पर चर्चा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version