World Cup 2023 Records: इन पांच खिलाड़ियों ने उड़ाये सबसे ज्यादा छक्के, रोहित शर्मा सबसे आगे

वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से सबसे ज्यादा छक्के निकले. रोहित ने 11 मैचों की 11 पारियों में सबसे ज्यादा 31 छक्के जमाए और इस सूची में टॉप पर रहे.

By ArbindKumar Mishra | November 20, 2023 4:38 PM
an image

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया. फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा वर्ल्ड कप को रिकॉर्ड्स के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. क्रिकेट के महाकुंभ में बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए, तो गेंदबाजों ने जमकर विकेट चटकाए. टूर्नामेंट में बल्लेबाजों ने जमकर चौके और छक्के भी उड़ाए.

वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से सबसे ज्यादा छक्के निकले. रोहित ने 11 मैचों की 11 पारियों में सबसे ज्यादा 31 छक्के जमाए और इस सूची में टॉप पर रहे.

डेविड वॉर्नर ने टूर्नामेंट में जमाए 24 छक्के

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 24 छक्के जमाए.

सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले खिलाड़ियों की सूची में श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर रहे. अय्यर ने 11 मैचों की 11 पारियों में कुल 24 छक्के जमाए. उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतक और तीन अर्धशतक की मदद से कुल 530 रन बनाए.

डेरिल मिशेल ने वर्ल्ड कप 2023 में जमाए सबसे ज्यादा छक्के

न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल भी वर्ल्ड कप 2023 में छक्का जमाने वालों में सबसे आगे रहे. मिशेल ने 10 मैचों की 9 पारियों में कुल 22 छक्के लगाए. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 552 रन बनाए.

मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 में लगाए 22 छक्के

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 में कुल 22 छक्के जमाए. उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में कुल 400 रन बनाए. जिसमें केवल एक मैच में उन्होंने 201 रनों की पारी खेली थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version