फिलहाल तो ऐसा नहीं लगता. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भारतीय टीम की घोषणा करते समय कहा, ‘‘वह श्रृंखला के लिये फिट होने की कोशिश कर रहा था लेकिन पिछले सप्ताह उसे थोड़ी चोट लगी और एमआरआई कराया गया. मुझे नहीं लगता कि वह पांचों टेस्ट के लिये उपलब्ध होने वाला था. अभी वह इतना कार्यभार संभालने के लिये फिट नहीं है.’’
बीसीसीआई खेल विज्ञान और मेडिकल टीम का एक प्रतिनिधि इस सप्ताह लखनऊ में था और उसने कहा है कि शमी का शरीर इस समय दिन के 15 से 20 ओवर डालने और 90 ओवर खेलने के लिये फिट नहीं है. शमी एसजी टेस्ट गेंद , ड्यूक या कूकाबूरा से गेंदबाजी में महारथी हैं. रिवर्स स्विंग में उनका कोई सानी नहीं.
अगरकर ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि वह कम से कम कुछ मैचों के लिये उपलब्ध होगा लेकिन अगर वह फिट नहीं है तो इंतजार कर पाना मुश्किल है.’’ शमी ने इस साल फरवरी मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी खेली और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये अधिकांश मैच खेले लेकिन अपनी रंगत में नहीं दिखे. अब देखना है कि शमी की वापसी कब तक हो पाती है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
टॉप 2 की रेस में कैसे पिछड़ गई PBKS, श्रेयस अय्यर ने बताया; DC के खिलाफ यहां हुई चूक
IPL के 13 मैच में 600+ रन, इनाम में टीम इंडिया का टिकट, साई सुदर्शन का पूरा हुआ सपना
इंग्लैंड के खिलाफ ही करुण नायर ने जड़ा है तिहरा शतक, 8 साल बाद फिर दोहरा पाएंगे इतिहास