ODI WC 2011: वर्ल्ड कप में बाहर होने की कगार पर था ये भारतीय सितारा, फिर हुआ कुछ ऐसा… पूर्व कोच ने बताया किसने की मदद

Yuvraj Singh Not Confirmed For 2011 World Cup Who Support Him: भारीतय टीम का वह खिलाड़ी जिसनें जीता था 2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब, आखिर कैसे टीम इंडिया में शामिल हुए. इसका खुलासा खुद भारतीय टीम के पूर्व कोच ने हाल ही में किया और किसने उनकी टीम में शामिल होने के लिए मदद की इसका भी उन्होंने जिक्र किया.

By Aditya Kumar Varshney | July 18, 2025 4:15 PM
an image

Yuvraj Singh Not Confirmed For 2011: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 2011 वर्ल्ड कप एक स्वर्णिम अध्याय है, जिसमें भारत ने 28 साल बाद खिताब जीतकर करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा किया. इस ऐतिहासिक जीत में युवराज सिंह की भूमिका सबसे अहम रही. हालांकि, वर्ल्ड कप से ठीक पहले युवराज की फॉर्म और फिटनेस को लेकर टीम में उनकी जगह को लेकर संदेह था. मगर कोच गैरी कर्स्टन और कप्तान एमएस धोनी के भरोसे ने इतिहास बदल दिया. युवराज ने न सिर्फ बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर एक असली योद्धा के रूप में उभरे.

ODI WC 2011: 2011 वर्ल्ड कप से पहले युवराज को लेकर संशय

2011 वर्ल्ड कप से पहले युवराज सिंह की टीम में जगह को लेकर अंदरूनी बहस हो रही थी. भारतीय टीम के तत्कालीन कोच गैरी कर्स्टन और कप्तान एमएस धोनी ने उनका समर्थन किया, जो कि एक बेहद अहम फैसला साबित हुआ. गैरी कर्स्टन ने एक इंटरव्यू में बताया कि युवराज को लेकर शुरुआत में संदेह था, लेकिन उन्होंने खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया. मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने युवराज को मानसिक रूप से मज़बूत बनाने में मदद की.

विश्व कप में युवराज की भूमिका

युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप 2011 में 362 रन और 15 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीता और भारत को 28 साल बाद विश्व कप दिलाया. उन्होंने टूर्नामेंट में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से टीम को कई अहम मुकाबले जिताए. युवराज ने अपने करियर में 304 वनडे खेले, 8701 रन बनाए जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. वर्ल्ड कप के बाद युवराज को कैंसर हुआ, लेकिन उन्होंने उस जंग को भी जीतकर दोबारा क्रिकेट में वापसी की. आज उन्हें एक सच्चा योद्धा माना जाता है.

ये भी पढे…

Smriti Mandhana: जानें स्मृति मंधाना के जीवन के कुछ अनसुने किस्से, बॉयफ्रेंड के बारे में

WCL T20: फिर मैदान पर दिखेंगे युवराज, रैना और पठान, भारत-पाक में इस दिन होगा मुकाबला, यहां देख पाएंगे मैच

भारत की एक खिलाड़ी, तो पूरी इंग्लिश टीम पर लगा जुर्माना, इन गलतियों पर ICC ने दी सजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version