सुनील गावस्कर की कुलदीप यादव को चेतावनी
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को केन विलियमसन को लेकर चेताया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘वह एक दिग्गज खिलाड़ी है और यह मायने नहीं रखता कि वह लंबे आराम के बाद वापसी कर रहा है और उसने रन बनाए हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे टीम को बहुत ज्यादा अंतर पड़ने वाला है. उन्होंने आगे कहा, ‘वह अपने कदमों का बहुत अच्छा इस्तेमाल करता है और टर्न से निपटने के लिए अपनी क्रीज का अच्छी तरह से बल्लेबाजी करता है. वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है और इसलिए मुझे नहीं लगता कि उसे कुलदीप को खेलने में किसी तरह की परेशानी होगी. उसे पता होगा कि कुलदीप से कैसे निपटना है.’ केन विलियमसन की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा कि विलियमसन की बल्लेबाजी केवल उनके तकनीकी ज्ञान और स्ट्रोकप्ले तक ही सीमित नहीं है. जरूरत पड़ने पर केन लंबे शॉट भी खेलने में माहिर हैं. उन्होंने कहा, ‘वह जरूरत पड़ने पर स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान देगा लेकिन अगर ढीली गेंद पड़ेगी तो उस पर बाउंड्री भी लगाएगा. हमने 2019 में केन विलियमसन का यह रूप नहीं देखा था लेकिन 2023 विश्व कप में हमने उसे लंबे शॉट लगाते हुए भी देखा है. वह कुलदीप यादव के खिलाफ भी ऐसा रवैया अपना सकता है.
भाग्य बहादुरों का साथ देता है: रोहित शर्मा
भारत ने पिछले कुछ हफ्तों में विश्व कप के लीग चरण में सभी बाधाओं को पार करते हुए अपना विजय अभियान जारी रखा लेकिन कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल में भाग्य भी उनकी टीम का साथ दे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘समय आ गया है कि भाग्य आपका साथ दे और भाग्य बहादुरों का साथ देता है.’ रोहित ने कहा कि सिर्फ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने के कारण मेजबान टीम को अपनी मानसिकता और रवैये को लेकर कोई बड़ा बदलाव करने की जरूरत नहीं है.
लीग मैचों में टॉस के बाद कप्तान का फैसला
बता दें कि रोहित शर्मा का यह होम ग्राउंड है. IPL में भी रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स की कप्तानी करते हैं. वहीं रोहित शर्मा के इस बयान के पीछे की वजह देखें तो वाकई में इस वर्ल्ड कप 2023 में लीग के लिए जितने भी मैच इस ग्राउंड पर हुए हैं, उसमें टॉस बहुत बड़ा फैक्टर नहीं दिखा है. इस ग्राउंड पर वर्ल्ड कप 2023 के 4 लीग मैच हुए. दो बार टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान ने गेंदबाजी पहले करना पसंद किया तो दो बार टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.