ग्लेन मैक्सवेल ने ODI क्रिकेट से लिया संन्यास, बताया ये कारण, घायल पैर से जड़ी थी ऐतिहासिक डबल सेंचुरी, Video

Glenn Maxwell Retirement from ODI Cricket: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, जिससे उनके 13 साल लंबे करियर का अंत हुआ. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और 2026 टी20 वर्ल्ड कप, बिग बैश लीग व अन्य लीगों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि यह फैसला टीम की भविष्य की तैयारियों को देखते हुए लिया गया है.

By Anant Narayan Shukla | June 2, 2025 1:23 PM
an image

Glenn Maxwell Retirement from ODI Cricket: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने सोमवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी, जिससे उनके 13 साल लंबे वनडे करियर का अंत हो गया. हालांकि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. मैक्सवेल ने यह फैसला 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप, बिग बैश लीग और अपनी अन्य वैश्विक क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए लिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, “मैच जिताने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है ताकि वे अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें.”

ग्लेन मैक्सवेल ने अपने वनडे करियर में 33.81 की औसत से 3,990 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 201 रन रहा. उन्होंने कुल चार शतक और 23 अर्धशतक जड़े. गेंदबाजी में भी उन्होंने 47.32 की औसत से 77 विकेट लिए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/40 रहा. यह विस्फोटक बल्लेबाज और अक्सर कम आंके जाने वाले ऑफ स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 149 वनडे मैच खेले. 2023 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों में शतक ठोक कर विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने वाले  मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रन की पारी खेलकर विश्व क्रिकेट मे तहलका मचा दिया था. 

अपने रिटायरमेंट पर बोले मैक्सवेल

मैक्सवेल ने अपने वनडे करियर को याद करते हुए फाइनल वर्ड पॉडकास्ट पर कहा, “शुरुआत में मुझे उम्मीद से पहले टीम में चुना गया था. मैं सिर्फ कुछ मैच खेलने को लेकर ही खुश था. मुझे नहीं लगा था कि इतना लंबा सफर तय करूंगा.”  उन्होंने कहा, “इसके बाद मैंने टीम से बाहर होने और वापसी करने के उतार-चढ़ाव देखे, कुछ विश्व कप खेले और महान टीमों का हिस्सा रहा.”

फिटनेस की वजह से लिया निर्णय

मैक्सवेल ने बताया कि वनडे क्रिकेट का शारीरिक प्रभाव, खासकर पैर की एक बड़ी चोट के बाद, उनके फील्डिंग प्रदर्शन को प्रभावित करने लगा था, जिसका अहसास उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ. अगले वनडे विश्व कप में अभी दो साल बाकी हैं, इसलिए उन्होंने चयनकर्ता जॉर्ज बेली से चर्चा की और भविष्य के बारे में विचार किया. मैक्सवेल ने कहा, “मुझे लगने लगा था कि मेरी फिटनेस टीम को नुकसान पहुंचा रही है, इसलिए मैंने यह निर्णय लिया.” 

मेरी जगह नए खिलाड़ियों को लाया जाए

उन्होंने आगे कहा, “हमने 2027 विश्व कप को लेकर बात की और मैंने (चयनकर्ताओं से) कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं उस टूर्नामेंट तक खेल पाऊंगा. अब समय आ गया है कि मेरी जगह के लिए नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाए, ताकि वे उस भूमिका को अपनाएं और उसमें खुद को स्थापित करें. उम्मीद है कि उन्हें पर्याप्त समय मिलेगा ताकि वे उस स्थान को पकड़कर रख सकें.”

OMG! चार मैचों में तीसरा शतक, कीसी कार्टी ने तोड़ दिया विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

बिगड़ गए बुमराह के आंकड़े, इंग्लिस ने एक ही ओवर में बरसाए चौके-छक्के; सीजन का सबसे महंगा ओवर

IPL में उलझे रहे सभी उधर जो रूट ने रच दिया इतिहास, शतक के साथ हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version