सचिन ने किया ट्वीट
इंग्लैंड एक ही समय में T20 विश्व कप और ODI विश्व कप दोनों ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बन गया. जैसे ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर एंड कंपनी ने प्रतिष्ठित विश्व खिताब जीता, दुनिया भर से नये चैंपियन बनने के लिए बधाई देने वालों का तांता लग गया. भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड टीम को बधाई दी और उनकी जीत को ‘शानदार उपलब्धि’ बताया.
Also Read: Pak vs Eng T20 Final Highlights: इंग्लैंड दूसरी बार बना वर्ल्ड चैंपियन, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा
शाहीन अफरीदी हुए चोटिल
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा कि दूसरा टी20 विश्व कप जीतने पर इंग्लैंड को बधाई. शानदार उपलब्धि. यह करीबी मुकाबला था और अगर शाहीन अफरीदी चोटिल नहीं होते तो यह और भी दिलचस्प होता. विश्व कप का उतार-चढ़ाव कैसा रहा. तेंदुलकर पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बारे में बात कर रहे थे और अपने तीसरे ओवर के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गये. उस समय, इंग्लैंड को 29 गेंदों पर 41 रन चाहिए थे.
सैम कुरेन बने प्लेयर ऑफ द मैच
इसके बाद इस ओवर को पार्टटाइम गेंदबाज इफ्तिखार अहमद ने पूरा किया, जिन्होंने पांच गेंदों में 13 रन दिये और मैच का रूख इंग्लैंड की ओर मुड़ गया. इस बीच, इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट चटकाये. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया. कुरेन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी घोषित किया गया. उन्होंने टूर्नामेंट में छह मैचों में 6.52 की शानदार इकॉनमी से 13 विकेट लिये थे.