7 करोड़ का ‘वक्त’, सेंड ऑफ ‘जज्बात’ और हसीन ‘माशूका’, भारत-पाक मैच में हार्दिक पांड्या के तीन मोमेंट्स 

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर भारत ने सेमीफाइनल का रास्ता आसान कर लिया है. इस मैच में हार्दिक पांड्या अपने खेल के अलावा अन्य चीजों के लिए भी चर्चा में रहे. आइये जानते हैं उनके बारे में. Hardik Pandya 3 Moments Champions Trophy IND vs PAK.

By Anant Narayan Shukla | February 24, 2025 11:45 AM
an image

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने एक हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर राहत की सांस ली. चैंपियंस ट्रॉफी में 8 साल पुराना बदला भी भारत ने चुकता किया, जब इंग्लैंड में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराकर इस मिनी विश्वकप को भारत से छीना था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 241 रन पर समेट कर विराट कोहली के रिकॉर्ड शतक की बदौलत 244 रन बनाकर जीत लिया. इस मैच में हार्दक पांड्या ने भी अपने प्रदर्श से सबका ध्यान खींचा. लेकिन मैच के दौरान उनके या उनसे संबंधित तीन मोमेंट्स चर्चा का विषय बने. आइये जानते हैं, कि 7 करोड़ का ‘वक्त’, सेंड ऑफ ‘जज्बात’ और हसीन ‘माशूका’ ये तीन क्या हैं. Hardik Pandya 3 Moments Champions Trophy IND vs PAK.

7 करोड़ का ‘वक्त’

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से फैंस का ध्यान खींचा. उन्होंने बाबर आजम और साउद शकील के विकेट झटके, लेकिन चर्चा में उनकी गेंदबाजी नहीं, बल्कि उनकी 7 करोड़ रुपये की घड़ी भी रही.

पांड्या ने मैच के दौरान रिचर्ड मिल आरएम 27-02 घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 800,000 डॉलर (करीब 6.93 करोड़ रुपये) बताई जा रही है. यह घड़ी अपनी एडवांस्ड इंजीनियरिंग और मजबूत डिजाइन के लिए जानी जाती है. मूल रूप से राफेल नडाल के लिए बनाई गई इस घड़ी में कार्बन टीपीटी यूनिबॉडी बेसप्लेट, ग्रेड 5 टाइटेनियम ब्रिज, और 70 घंटे का पावर रिजर्व है. इसकी शॉक रेजिस्टेंस तकनीक इसे दुनिया की सबसे टिकाऊ हाई-एंड घड़ियों में से एक बनाती है.

सेंड ऑफ ‘जज्बात’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. पाकिस्तान के दोनों ओपनर इमाम उल हक और बाबर आजम ने 41 रन की साझेदारी कर ली थी. लेकिन इसी समय पर उतावले कप्तान रोहित शर्मा को हार्दिक ने खुश कर दिया. उन्होंने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर आजम को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. बाबर 26 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही बना सके.

विकेट लेने के बाद हार्दिक ने “पुष्पा” स्टाइल में जश्न मनाया, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या का बाय-बाय सेंड ऑफ भी चर्चा में आ गया. भारत ने जैसे ही पहला विकेट लिया, वहीं से मैच भारत की गिरफ्त में आ गया. क्योंकि इस विकेट के बाद इमाम उल हक भी कुछ ज्यादा नहीं चल सके और 47 के स्कोर पर रन आउट हो गए. 

रूमर्ड गर्लफ्रेंड हसीन ‘माशूका’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया को स्टैंड में टीम इंडिया को चीयर करते हुए देखा गया. व्हाइट स्लीवलेस टॉप और ब्लैक सनग्लासेस पहने जैस्मिन की मौजूदगी ने उनकी और हार्दिक की डेटिंग की अफवाहों को और तेज कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जैस्मिन को कैमरे की ओर फ्लाइंग किस और फैंस का अभिवादन करते देखा गया. इससे पहले भी वह भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के दौरान स्टेडियम में नजर आ चुकी हैं. अगस्त 2024 में हार्दिक और जैस्मिन के ग्रीस में छुट्टियां मनाने की तस्वीरों ने अफवाहों को हवा दी थी. वहीं, हार्दिक ने नताशा स्टेनकोविक से तलाक के एक महीने बाद जैस्मिन को फॉलो करना शुरू किया, जिससे दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

भारत पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर अब सेमीफाइनल के लिए अपने सुरक्षित कदम बढ़ा चुका है. पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया और पाकिस्तान को पटखनी देकर ग्रुप ए में भारत पहले नंबर पर है. इस ग्रुप का तीसरा मैच आज 24 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होना है. इस मैच में ही ग्रुप ए से सेमीफाइनलिस्ट तय हो जाएंगे. यह 1996 के बाद पहली बार है कि पाकिस्तान कोई आईसीसी का इवेंट आयोजित कर रहा है. लेकिन ऐसा लगता है कि वह मात्र 5 दिनों के भीतर ही टूर्नामेंट से अपनी विदाई करवा लेगा. 

यह भी पढ़ें:-

ऐसा गंदा खेल! विराट का शतक रुक जाता, अगर सफल होती पाकिस्तान की साजिश, अविश्वसनीय…

पाकिस्तान के खिलाफ गरजा विराट का बल्ला, एक दो नहीं पूरे 10 रिकॉर्ड किए हासिल, देखें पूरी लिस्ट

भारत ने तबाह किया हमारा सपना, हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version