सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा जूते-चुराई की रस्म में पैसे मांगती हैं. उसके बाद हार्दिक पूछते हैं कि कितना पैसा चाहिए? तो पंखुड़ी शर्मा हार्दिक से 1 लाख रुपये की डिमांड करती हैं. जिसपर हार्दिक पांड्या पैसे ट्रांसफर करने के लिए कार्तिक को आवाज लगाते हैं. पहले हार्दिक दो लाख बोलते हैं उसके बाद कहते हैं कि ‘आपको 5 लाख एक रुपये देता हूं.’ इसके बाद पंखुड़ी शर्मा काफी खुश दिखाई देती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई फैन्स का तो कहना है हार्दिक बड़े दिल वाले हैं तो कई बोल रहे हैं उनके पास बहुत पैसा है.
आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या की टीम ने किया था शानदार प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2023 के बाद से ब्रेक पर हैं. इस बार आईपीएल सीजन में हार्दिक की टीम गुजरात टाइटंस की तरफ से एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. आईपीएल 2023 सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों का हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इससे पहले आईपीएल 2022 सीजन का खिताब गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया. वहीं, इससे पहले हार्दिक पांड्या लंबे वक्त तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं.
Also Read: World Cup 2023: भारत के बाद अफगानिस्तान से डरा पाकिस्तान, चेन्नई में नहीं खेलना चाहता मुकाबला