Hasin Jahan Net Worth: शमी से अलग हो चुकीं हसीन जहां हैं करोड़ों की मालकिन, सोशल मीडिया पर करती हैं राज
Hasin Jahan Net Worth: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय सुर्खियों में हैं. मौलाना ने उनके रोजा न रखने पर विवादित बयान दे दिया है. शमी भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज हैं. उनका क्रिकेट करियर इस समय अपने चरम पर है. लेकिन पत्नी हसीन जहां के साथ विवाद के कारण उनका निजी जीवन परेशानियों से घिरा है. हम यहां आपको शमी से अलग हो चुकी, उनकी पत्नी हसीन जहां की कमाई के बारे में बताने वाले हैं.
By ArbindKumar Mishra | March 6, 2025 9:53 PM
Hasin Jahan Net Worth: मोहम्मद शमी से अलग हो चुकीं पत्नी हसीन जहां अपनी खूबसूरती के कारण काफी सुर्खियों में रहती हैं. शमी से अलग होने के बाद उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाया. जहां सोशल मीडिया में भी खासा एक्टिव रहती हैं. मीडियो रिपोर्ट के अनुसार हसीन जहां करोड़ों रुपये की मालकिन हैं.
कहां से होती है हसीन जहां की कमाई
हसीन जहां सोशल मीडिया में बहुत अधिक एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पेज पर उनके 309 हजार फॉलोअर्स हैं. फेसबुक में उनके 146 हजार फॉलोअर्स हैं, जबकि एक्स पर 4 हजार से अधिक लोग उनको फॉलो करते हैं. हसीन जहां की कमाई सोशल मीडिया से भी होती हैं. इसके अलावा वो मॉडलिंग और एक्टिंग से भी कमाई करती हैं.
मोहम्मद शमी भी देते हैं लाखों रुपये
हसीन जहां को अलग हो चुके पति क्रिकेटर मोहम्मद शमी से भी गुजारा के रूप में लाखों रुपये मिलते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार शमी उन्हें हर महीने 1.3 लाख रुपये गुजारा भत्ता के रूप में देते हैं.
हसीन जहां और शमी के बीच क्या है विवाद
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. दोनों का मामला अदालत में चल रहा है. फिलहाल दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. लेकिन अभी तक कानूनी रूप से दोनों अलग नहीं हुए हैं. शमी और हसीन जहां की एक बेटी भी है. जिसका नाम आईरा शमी है. बड़ी बात ये है कि हसीन जहां शमी को सोशल मीडिया में फॉलो नहीं करती हैं, लेकिन उनकी बेटी अपने पिता शमी को सोशल मीडिया में फॉलो करती हैं.