IPL से 1.10 करोड़, तो BCCI से कितना कमा रहे वैभव सूर्यवंशी? इंग्लैंड दौरे पर एक मैच में इतनी मिल रही रकम

How much Vaibhav Suryavanshi earning from BCCI: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में धूम मचाने के बाद अब इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. वनडे सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी और टेस्ट में ऑलराउंड प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा है. इंग्लैंड दौरा उनके लिए बेहद खास बन गया है और अब उनकी बीसीसीआई से मिलने वाली कमाई भी चर्चा में है.

By Anant Narayan Shukla | July 18, 2025 12:24 PM
an image

How much Vaibhav Suryavanshi earning from BCCI: आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अब इंग्लैंड में भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी के लिए यह पहला इंग्लैंड दौरा कई मायनों में खास बन गया है. इंग्लैंड की यूथ टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने पांच मैचों में कुल 355 रन बनाए, जिसमें चौथे वनडे में 143 रनों की धमाकेदार रिकॉर्ड पारी खेली. इसी दौरे पर पहले टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 56 रन बनाए, साथ ही 2 विकेट भी झटके. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें कम से कम दो और पारियां खेलने का मौका मिलेगा और उम्मीद है कि यह युवा बल्लेबाज बचे हुए मौकों का पूरा फायदा उठाएगा. धमाकेदार प्रदर्शन के साथ उनकी कमाई भी लोगों की उत्सुकता का विषय बना हुआ है. वैभव ने आईपीएल में तो 1.10 करोड़ की कमाई की, लेकिन बीसीसीआई की ओर से उन्हें कितनी रकम मिल रही है? 

भारत की अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर हिस्सा ले रहे वैभव ने हर फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में होने पर प्रति दिन ₹20,000 मैच फीस मिलती है. वैभव सूर्यवंशी अब तक इंग्लैंड दौरे के हर मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए सभी 5 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है, जिससे उन्हें 1 लाख रुपये की कमाई हुई है (20,000 रुपये प्रति मैच). इसके बाद भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच खेले गए चार दिवसीय टेस्ट में खेलने के लिए उन्हें 80,000 रुपये और मिले. 

यानी अब तक वैभव इंग्लैंड में कुल 1.80 लाख रुपये कमा चुके हैं. सीरीज में एक और टेस्ट मैच बचा हुआ है और उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का कोई कारण नजर नहीं आता. ऐसे में अगले टेस्ट से उन्हें 80,000 रुपये और मिलने की उम्मीद है, जिससे उनकी कुल कमाई 2.60 लाख रुपये हो जाएगी.

वह आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं. अगर आईपीएल की कमाई को भी उनकी कुल रकम को जोड़ दें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति (नेट वर्थ) करीब 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

चौथा टेस्ट जीतना है तो टीम में करो ये बदलाव, अजिंक्य रहाणे ने गिल को दी लाख टके की सलाह

‘हम लकी हैं कि वो हमारे…’, मोहम्मद सिराज ने इस खिलाड़ी को बताया अनमोल, कोच गंभीर ने भी जताई सहमति

लॉर्ड्स का ऑनर्स बोर्ड निहारते रहे वैभव सूर्यवंशी, सचिन के पोर्ट्रेट पर रुके, बर्थडे बॉय कैप्टन म्हात्रे बोले- अब हम यहां…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version