भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 का आयोजन हो रहा है. इस दौरान भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को तय किया गया है. ANI से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, “मैं इसके खिलाफ हूं. भारत-पाकिस्तान मुकाबला नहीं होना चाहिए. खासतौर पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें आम नागरिकों की जान गई है. उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया है.”
‘स्थिति इतनी खराब, तो हम मैच कैसे सोच सकते हैं’
एशिया कप में ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को जगह दी गई है. तिवारी का मानना है कि भारत-पाकिस्तान मैच ऐसे माहौल में नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, “स्थिति इतनी खराब है, तो हम भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में कैसे सोच सकते हैं. मुझे लगता है कि इस फैसले पर फिर से विचार होना चाहिए और इस तरह के माहौल में यह मैच नहीं होना चाहिए.”
‘पीएम मोदी ने कहा ऑपरेशन सिंदूर जारी है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा कि अगर वह भारत के खिलाफ कुछ करने की हिमाकत करेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तिवारी ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री खुद कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है… तो फिर हम पाकिस्तान के साथ मैच कैसे खेल सकते हैं?”
एशिया कप का उद्घाटन मुकाबला 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा, जबकि पाकिस्तान से टक्कर 14 सितंबर को होगी. भारत अपना अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा. ग्रुप चरण के बाद टॉप दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी. भारत पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, तो यहां भी 21 सितंबर को भिड़ंत होने की संभावना है. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
WCL 2025: IND vs PAK सेमीफाइनल से स्पांसर बाहर, बोला- आतंक और क्रिकेट साथ नहीं, क्या अब भी खेलेगी टीम इंडिया?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से कमिंस-स्टार्क हुए बाहर, यह खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान
केवल 37 रन देकर झटके पूरे 10 विकेट, इंडियन बॉलर ने एक पारी में पूरी टीम को किया आउट