वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने आईसीसी रैंकिंग में मचाया गदर, पहली बार बना नंबर वन

इस विश्व कप में वह सात मैचों में 16 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. भारत के मोहम्मद सिराज रैंकिंग में तीसरे और स्पिनर कुलदीप यादव सातवें स्थान पर हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 1, 2023 5:09 PM
an image

वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चार मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ जीत ने पाक टीम की सांसें जीवंत कर दी हैं. इस बीच पाक टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के लिए अच्छी खबर आई है. आईसीसी रैंकिंग में अफरीदी पहली बार नंबर वन पर पहुंचे हैं.

पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बुधवार को एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए जो उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

अफरीदी ने सात पायदान की छलांग लगाकर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़ा.

बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मैच में पाकिस्तान की जीत में अफरीदी ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये. इसी मैच में उन्होंने 100वां वनडे विकेट भी लिया. उन्होंने 51 मैचों में इस आंकड़े को छुआ और सबसे तेजी से वनडे विकेटों का शतक पूरा करने वाले वह तीसरे गेंदबाज और पहले तेज गेंदबाज बन गए.

इस विश्व कप में वह सात मैचों में 16 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. भारत के मोहम्मद सिराज रैंकिंग में तीसरे और स्पिनर कुलदीप यादव सातवें स्थान पर हैं.

बल्लेबाजों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर हैं. भारत के शुभमन गिल दूसरे, रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली सातवें स्थान पर है.

हरफनमौलाओं की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं. भारत के हार्दिक पांड्या एक पायदान गिरकर 11वें स्थान पर हैं जबकि रविंद्र जडेजा 13वें स्थान पर बने हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version