ICC Meeting: एनुअल मीटिंग में लिए गए कई अहम फैसले, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की न्यूनतम ऐज तय

ICC Meeting: ICC की सिंगापुर बैठक क्रिकेट के भविष्य के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई. चाहे वह ओलिंपिक क्वालिफिकेशन की जटिल प्रक्रिया हो या फिर युवा खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर नियम तय करना – हर फैसला खेल के लंबे भविष्य को ध्यान में रखकर किया गया है. अब निगाहें वर्किंग ग्रुप की सिफारिशों पर टिकी होंगी, जो आगामी महीनों में क्रिकेट के ढांचे को नया रूप दे सकते हैं.

By Aditya Kumar Varshney | July 18, 2025 9:57 PM
an image

ICC Meeting: क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2028 लॉस एंजेलिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया तय करने हेतु एक वर्किंग ग्रुप गठित करने का निर्णय लिया है. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु अब 15 वर्ष होगी, हालांकि विशेष परिस्थितियों में छूट संभव होगी. ये सभी फैसले शुक्रवार, 18 जुलाई को सिंगापुर में हुई ICC की मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) की बैठक में लिए गए.

2028 ओलिंपिक के लिए वर्किंग ग्रुप का गठन

ICC ने तय किया है कि शनिवार (19 जुलाई) को एक विशेष वर्किंग ग्रुप का गठन किया जाएगा जिसमें CEC और बोर्ड के सदस्य शामिल होंगे. इस ग्रुप का मुख्य उद्देश्य 2028 लॉस एंजेलिस ओलिंपिक के लिए क्रिकेट टीमों की चयन प्रक्रिया यानी क्वालिफिकेशन का ढांचा तय करना होगा.

ICC के भीतर इस मुद्दे पर अलग-अलग राय देखने को मिली है. कुछ सदस्यों का मानना है कि टीमों का चयन ICC की मौजूदा रैंकिंग के आधार पर किया जा सकता है, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी. वहीं, कुछ अन्य सदस्य क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट कराने के पक्ष में हैं ताकि अधिक पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया जा सके. हालांकि, वर्तमान फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के चलते अतिरिक्त टूर्नामेंट आयोजित करना आसान नहीं माना जा रहा.

इस कारण वर्किंग ग्रुप को सभी संभावित विकल्पों का विश्लेषण करने और व्यावहारिक समाधान सुझाने का निर्देश दिया गया है. अगर रैंकिंग को क्वालिफिकेशन का आधार बनाया जाता है, तो वर्किंग ग्रुप को यह भी तय करना होगा कि कौन-सी रैंकिंग तारीख तक मान्य होगी.

एक अन्य बड़ा मुद्दा यह भी है कि ओलिंपिक में क्रिकेट का आयोजन सीमित प्रारूप में किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सिर्फ 6 पुरुष और 6 महिला टीमों को ही ओलिंपिक में भाग लेने की अनुमति होगी. ऐसे में चयन प्रक्रिया को लेकर ICC के सामने एक बड़ी चुनौती है कि कैसे सीमित स्लॉट में सबसे उपयुक्त और प्रतिस्पर्धी टीमें भेजी जाएं.

ICC Meeting: इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूनतम आयु तय

इस महत्वपूर्ण बैठक में एक और बड़ा फैसला लिया गया, जो युवा खिलाड़ियों से संबंधित है. अब से सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष होगी. यह निर्णय ICC की मेडिकल सलाहकार समिति की सिफारिशों पर आधारित है, जिसने इस आयु सीमा को खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिहाज से उचित माना है.

हालांकि, बैठक की अध्यक्षता कर रहे ICC के नए CEO संजोग गुप्ता ने स्पष्ट किया कि कुछ विशेष परिस्थितियों में, जहां खिलाड़ी की प्रतिभा, परिपक्वता और स्वास्थ्य की पुष्टि विशेषज्ञों द्वारा की जाती है, वहां आयु सीमा में छूट दी जा सकती है.

इस नियम का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, ताकि वे जल्दबाजी में अंतरराष्ट्रीय दबाव वाले माहौल में प्रवेश न करें. यह कदम खास तौर पर उन देशों के लिए अहम है जहां युवा प्रतिभाओं को कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतारने की प्रवृत्ति रही है.

सभी फॉर्मेट की समीक्षा भी एजेंडा में शामिल

हालांकि CEC की इस बैठक में टेस्ट क्रिकेट की दो-स्तरीय प्रणाली पर कोई सीधी चर्चा नहीं हुई, लेकिन माना जा रहा है कि वर्किंग ग्रुप को इस दिशा में भी विचार-विमर्श करने का निर्देश मिलेगा.

ICC यह देखना चाहती है कि किस तरह टेस्ट क्रिकेट को और अधिक प्रतिस्पर्धी और दर्शनीय बनाया जा सकता है, खासकर छोटे क्रिकेटिंग देशों के संदर्भ में. साथ ही, वनडे और T20 फॉर्मेट की संरचना में बदलाव पर भी वर्किंग ग्रुप से सुझाव मांगे जाएंगे, जिससे खेल को व्यावसायिक रूप से और ज्यादा मजबूत किया जा सके.

USA क्रिकेट के भविष्य पर भी होगा फैसला

बैठक में एक और अहम मुद्दा USA क्रिकेट (USAC) से जुड़ा हुआ था. ICC बोर्ड अब शनिवार को USAC के भविष्य पर फैसला लेगा. हाल ही में ICC द्वारा नियुक्त एक नॉर्मलाइजेशन कमेटी ने अमेरिका का दौरा किया था और वहां की क्रिकेट प्रशासनिक व्यवस्था का निरीक्षण किया.

इस दौरान USAC के कई अधिकारियों से इस्तीफा देने को कहा गया था, लेकिन कुछ सदस्यों ने इसका विरोध किया है. चूंकि 2028 ओलिंपिक अमेरिका में ही आयोजित होने जा रहा है और क्रिकेट को वहां फिर से लोकप्रिय बनाने की बड़ी योजना चल रही है, ऐसे में USA क्रिकेट के प्रशासनिक ढांचे का स्थिर और पारदर्शी होना बेहद जरूरी माना जा रहा है. ICC के लिए यह एक रणनीतिक निर्णय होगा, जो अमेरिका में क्रिकेट की साख और वैश्विक विस्तार से भी जुड़ा हुआ है.

ये भी पढे…

IND vs ENG: ड्यूक्स गेंद की होगी समीक्षा, आलोचना के बाद हरकत में आई निर्माता कंपनी

IND vs ENG: इस भारतीय खिलाड़ी को पूर्व कोच रवि शास्त्री की नसीहत, ‘…. तो ना ही खेलें’

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले यह भारतीय खिलाड़ी इतिहास रचने के करीब, इस क्लब में शामिल होने का मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version