भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास शानदार मौका
क्या भारतीय पुरुष टीम का अधूरा सपना भारतीय महिला टीम पूरा कर पाएगी. क्या वह सुनहरा दिन आएगा जब हरमनप्रीत कौर की सेना वह कर दिखाएगी जो रोहित शर्मा की फौज नहीं कर सकी. 2023 का घाव अभी भी ताजा है, जब करोड़ों दिल टूट गए थे. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को फिर से एक मौका मिलने वाला है, इस बार महिला टीम के जरिए वह मौका भारतीय टीम को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 Final: रोहित, गिल या विराट नहीं, फाइनल में यह खिलाड़ी साबित होगा तुरुप का इक्का!
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: क्या होगा अगर बारिश ने बिगाड़ दी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल? ये है ICC की तैयारी
2023 का दर्द और 2025 की नई उम्मीद
रोहित शर्मा की टीम ने 2023 में घर में विश्व कप जीतने का सपना देखा था. 10 में से 10 मैच जीते, लेकिन 11वां मैच में फाइनल ने सब कुछ बदल दिया. पैट कमिंस के दिमागी खेल और ट्रैविस हेड की बैटिंग मास्टरक्लास ने भारत का सपना तोड़ दिया था. लेकिन अब समय है इतिहास बदलने का है. 2025 का वनडे विश्व कप भारत में होगा, और इस बार स्टेज तैयार होगा भारतीय महिला टीम के लिए. हरमनप्रीत कौर की टीम के पास वो करने का सुनहरा मौका है, जो पुरुष टीम 2023 में करने से चूक गई.
क्यों खास है हरमनप्रीत की टीम?
यह टीम केवल खेलने नहीं, बल्कि इतिहास रचने के लिए उतरेगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों में कई बार ट्रॉफी के करीब पहुंची, लेकिन आखिरी कदम हमेशा भारी पड़ा. 2017 वर्ल्ड कप का फाइनल में भारतीय महिला टीम 9 रन से हार हई थी. 2020 का टी20 फाइनल में भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से एकतरफा हारी थी. 2023 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी फिर वही कहानी दोहराई गई और फिर से इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 5 रन से मुकाबला हार गई थी. लेकिन अब वक्त बदल गया है. अब भारतीय महिला टीम पहले से कहीं ज्यादा मजबूत दिख रही है. स्मृति मंधाना की क्लास, शैफाली वर्मा की धुआंधार बैटिंग, दीप्ति शर्मा की ऑलराउंडर चमक और रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी सब अपने बेस्ट पर है. यह टीम किसी भी बड़े मुकाबले में हावी हो सकती है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा
क्रिकेट प्रेमियों के लिए ‘रीमैच’ का मौका
2023 में रोहित शर्मा की टीम के हारने के बाद पूरा देश निराश था, लेकिन क्रिकेट कहानियों में हमेशा दूसरा मौका होता है. यह 2025 में हरमनप्रीत कौर की टीम के पास होगा अगर भारतीय महिला टीम घर में यह ट्रॉफी जीत लेती है, तो यह सिर्फ एक जीत नहीं होगी, यह एक जवाब होगा, इतिहास का बदला होगा और हर क्रिकेट प्रेमी के लिए गर्व का क्षण होगा.
इनपुट- आशीष राज
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट होने के बावजूद हंस क्यों रहे थे हार्दिक पांड्या, खुद खोला बड़ा राज