ICC Rankings: सूर्यकुमार यादव फिर नंबर वन टी20I बल्लेबाज, मोहम्मद नबी नंबर वन ऑलराउंडर
ICC Rankings: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बार फिर आईसीसी टी20 आई रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
By AmleshNandan Sinha | June 12, 2024 9:11 PM
ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है. भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टी20 आई में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ऑलराउंडर्स की सूची में नंबर वन पर पहुंच गए हैं. मौजूदा टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने लगातार जीत दर्ज की है. उन्होंने ग्रुप सी में युगांडा और न्यूजीलैंड को हराया. नबी उनके स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. 39 वर्षीय नबी गुयाना में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट लेने के बाद रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं.
नंबर दो बल्लेबाज बने फिल सॉल्ट
यह बड़ा फेरबदल है, जब मोहम्मद नबी दो पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष पर पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस तीन पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले नंबर एक पर काबिज बांग्लादेश के शाकिब अल हसन अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. बल्लेबाजों की सूची में सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. भारत के यशस्वी जायसवाल भी छठे नंबर पर काबिज हैं. मोहम्मद रिजवान चौथे और जोस बटलर पांचवें नंबर पर हैं.
इंग्लैंड के अब्दुल राशिद नंबर वन गेंदबाज
गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के अब्दुल राशिद नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्ट्जे चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी हैं. छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पहुंच गए हैं. किसी भी भारतीय में सातवें नंबर पर अक्षर पटेल नजर आ रहे हैं. फिर भारत की ओर से दसवें नंबर पर रवि बिश्नोई पहुंचे थे.